Border 2 Teaser: दफना दिए जाओगे! बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च, सनी देओल का अंदाज फैंस को भाया

Border 2 Teaser: सनी देओल के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सालों के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर वॉर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है
Border 2 Teaser

सनी देओल

Border 2 Teaser: सनी देओल के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सालों के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

टीजर की शुरुआत सनी देओल की उस दमदार आवाज से होती है, जो सीधे रोंगटे खड़े कर देती है. सनी कहते हैं, “जहां से भी घुसोगे, वहीं दफना दिए जाओगे.” यह डायलॉग इस बात का साफ संकेत है कि ‘बॉर्डर 2’ में भी वही पुराना देशभक्ति का जज्बा और दुश्मनों को धूल चटाने वाला एक्शन देखने को मिलेगा.

पुराना जादू, नया फ्लेवर

फिल्म के टीजर में ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक म्यूजिक और धुन सुनाई देती है, जो दर्शकों को सीधा 1997 की यादों में ले जाती है. सनी देओल मुख्य भूमिका में लौट रहे हैं. इस बार उनके साथ वरुण धवन, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नजर आएंगे हैं. फिल्म के 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने की उम्मीद है, जो गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बड़ा धमाका साबित होगी.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर टीजर आते ही वायरल हो गया है. फैंस का कहना है कि “तारा सिंह” के बाद अब “मेजर कुलदीप सिंह” की वापसी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. ‘बॉर्डर’ को आज भी भारत की सर्वश्रेष्ठ युद्ध फिल्मों में गिना जाता है, ऐसे में इसके दूसरे भाग से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

ज़रूर पढ़ें