Box Office Report 2025: अक्षय कुमार की 5 फिल्मों पर लगे 705 करोड़, जानें ‘खिलाड़ी कुमार’ ने की कितनी कमाई
अक्षय कुमार
Box Office Report 2025: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के लिए साल 2025 किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा. पिछले कुछ सालों के उतार-चढ़ाव के बाद, इस साल सभी की नजरें अक्षय की 5 बड़ी फिल्मों पर थीं, जिन पर प्रोड्यूसर्स ने करीब 705 करोड़ रुपये का भारी-भरकम दांव लगाया था. इस साल अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है. आइए जानते हैं इन 5 फिल्मों का पूरा रिपोर्ट कार्ड:
स्काई फोर्स (Sky Force)
साल की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म से अक्षय को काफी उम्मीदें थीं. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस एरियल एक्शन ड्रामा ने दर्शकों को देशभक्ति का डोज दिया. 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ रुपये की कमाई की.
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
ऐतिहासिक कहानी पर बनी इस फिल्म ने अक्षय की गंभीर अदाकारी को एक बार फिर पर्दे पर उतारा. इस फिल्म में वे एक वकील का किरदार निभाते हैं, जो भारत की आजादी के पहले के दौर में काम करते हैं. 100 करोड़ रुपये बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली.
कन्नप्पा (Kanappa)
कन्नप्पा में अक्षय कुमार का कैमियो था. इस फिल्म में लीड रोल विष्णु मंचू ने निभाया था. अक्षय के साथ इस फिल्म में प्रभास और मोहनलाल भी कैमियो में नजर आए. 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ रुपये की कमाई की.
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
मल्टी-स्टारर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. अक्षय के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. 225 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 292 करोड़ रुपये की कमाई की. यह साल 2025 में अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
यह भी पढ़ें: नए साल 2026 में मनोरंजन का लगेगा जबरदस्त तड़का, जनवरी में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
अक्षय कुमार और अरशद वारसी के आमने-सामने होने की खबर ने इस फिल्म को लेकर काफी हाइप बनाया था. कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का तड़का लोगों को पसंद आया. यह इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म थी. 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया.
कितनी हुई कमाई?
इस साल अक्षय कुमार की कुल 5 फिल्में रिलीज हुई. जिन पर प्रोड्यूसर्स के कुल 705 करोड़ रुपये दांव पर लगे. उनकी सभी फिल्मों ने कुल 808 करोड़ रुपये की कमाई की. जिससे साफ है कि उनकी फिल्मों ने अपने बजट को तो रिकवर कर लिया. लेकिन शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी. वहीं, 2025 में उनकी फिल्मों ने 2024 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया.