Deva Trailer: सेंसर बोर्ड ने शाहिद कपूर की ‘देवा’ के ट्रेलर को दिखाई हरी झंडी, इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शहीद के फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘देवा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर की ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है. हाल ही में जी स्टूडियोज और राय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी ‘देवा’ का टीजर रिलीज किया गया है. जिसके बाद फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
CBFC से मिली मंजूरी
देवा के ट्रेलर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब खुशी की खबर है. शहीद कपूर के फिल्म के ट्रेलर को अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद अब फिल्म का ट्रेलर तय समय पर रिलीज किया जाएगा.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहिद कपूर की फिल्म देवा के थिएट्रिकल ट्रेलर को 8 जनवरी, 2025 को सर्टिफाइड किया गया था. इसे ‘UA 16+’ रेटिंग मिली है और ‘देवा’ का ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकेंड का है.
5 जनवरी को आए फिल्म के टीजर ने लोगों को हैरान कर दिया है. टीजर के बाद अब ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है. 52 सेकंड के इस छोटी सी क्लिप में शाहिद कपूर को अमिताभ बच्चन की तरह ‘एंग्री यंग मैन’ के अंदाज में देखा गया है. फिल्म के टीज़र से यह साफ हो गया है कि शाहिद कपूर एक पॉवरफुल कॉप के रूप में नजर आएंगे. शाहिद कपूर का क्रेजी कर देने वाला अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. टीजर के लास्ट में एक छोटा सा मैसेज लिखकर आता है, ‘Trailer Soon.’
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: मुंगेली की लोहा फैक्ट्री में गिरी चिमनी, कई लोगों के दबने की आशंका
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
देवा के स्टारकास्ट की बात करें तो शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.