Virat-Anushka से लेकर Deepika-Ranveer तक… 2024 में इन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी
Bollywood Parents: पेरेंट्स (Parents) बनना किसी भी कपल के लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट होता है. जब ये कपल कोई बॉलीवुड स्टार हो तो ये खुशी देश भर में जश्न का माहौल बना देती है. आज हम आपको उन बी-टाउन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो साल 2024 में पेरेंट्स बने हैं. इनमें विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) से लेकर दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) तक का नाम शामिल है.
विराट कोहली – अनुष्का शर्मा
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड में फैंस के मोस्ट फेवरेट कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. फिर दोनों 11 जनवरी साल 2021 में एक बेटी वामिका के पेरेंट्स बने. वहीं अब अनुष्का और विराट साल 2024 में दोबारा माता-पिता बने हैं. अनुष्का ने 15 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम कपल ने अकाय कोहली रखा है. कपल अकाय के जन्म के बाद से ही अपना ज्यादातर वक्त लंदन में गुजारता है. विरुषका मीडिया से दूर अपनी लाइफ को प्राइवेट और सिम्पल तरीके से जीना चाहते हैं.
युविका चौधरी – प्रिंस नरूला
एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला भी इसी साल 20 अक्टूबर को एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘एकलीन’ रखा है. जिसका खुलासा बीते दिन प्रिंस ने अपने 34वें बर्थडे के दिन किया था. कपल साल 2015 में बिग बॉस के सेट पर मिले थे, जिसके बाद लंबे अरसे तक उन्होंने एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2018 में धूमधाम से शादी कर ली.
दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी साल 2024 में पेरेंट्स बने हैं. दोनों के घर एक नन्ही परी आई. रणवीर और दीपिका ने अपनी लाडली बेटी का नाम दुआ रखा है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
ऋचा चड्ढा – अली फजल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल के लिए भी साल 2024 बेहद खास रहा है. इस साल ये कपल भी एक बेटी के पेरेंट्स बने. ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी लाडली का नाम जुनैरा इदा फजल रखा है.
वरुण धवन – नताशा दलाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी साल 2024 में पिता बने हैं. उनकी पत्नी नताशा दलाल ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने लारा रखा है. वरुण अपनी बेटी को लेकर बेहद पोजेसिव हैं और इन दिनों अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी फिल्म और अपनी फैमिली पर दे रहे हैं.
यामी गौतम – आदित्य धर
अभिनेत्री यामी गौतम ने 20 मई, 2024 को बेटे को जन्म दिया था. उनके बेटे का नाम ‘वेदविद’ है, जो सबसे हटके है. यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक और निर्माता आदित्य धर से 2021 में शादी की थी. दोनों ने एक साथ उरी फिल्म में काम किया था. यामी ने अभिनय किया था और आदित्य ने फिल्म का निर्देशन किया था. दोनों ने शादी से पहले दो साल से भी ज्यादा वक्त तक डेट किया था. आज यामी और आदित्य अपनी छोटी सी लाइफ में बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर, इंजीनियर, नेता और पुलिस…हुस्न के जाल में फंसे 25 से ज्यादा लोग, बरेली में रीना का कांड बेनकाब!
मसाबा गुप्ता – अभिनेता सत्यदीप मिश्रा
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और अभिनेता सत्यदीप मिश्रा ने भी अक्टूबर में अपनी बेटी का वेलकम किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बच्ची के पैरों की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा “हमारी बेहद खास नन्ही बेटी एक बेहद खास दिन पर आई”. इसके बाद उन्होंने बच्चे के जन्म की तारीख भी मेंशन की 11.10.2024.
विक्रांत मैसी – शीतल ठाकुर
अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने इस साल फरवरी में अपने पहले बच्चे ‘वरदान’ का स्वागत किया. अपने बच्चे का वेलकम करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उसकी डेट ऑफ बर्थ लिखी 07.02.2024 और आगे लिखा क्योंकि हम एक हो गए हैं. हम अपने बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी और प्यार से फूल रहे हैं. शीतल और विक्रांत को प्यार. कपल की मुलाकात कॉलेज के दिनों में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों ने साल 2019 में शादी कर ली थी.