Bollywood सितारों का क्रिसमस सेलिब्रेशन, देखा क्या ?

Bollywood Christmas: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी इस सेलिब्रेशन की धूम है. कई टेलीविजन हस्तियों ने प्रशंसकों को 'मेरी क्रिसमस' की शुभकामनाएं दी और अपने सेलिब्रेशन की झलकियां भी साझा की हैं.
Bollywood Christmas Celebration

Bollywood Christmas: 25 दिसंबर 2024 को पूरी दुनिया क्रिसमस की खुशियों का जश्न मना रही थी. साल के आखिरी त्योहार के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. इस समय ठंडी अपने चरम पर होती है और नया साल लोग गर्मजोशी से इंतजार करते हैं. ईसा मसीह के जन्म का प्रतीक इस सेलिब्रेशन को भारत में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी इस सेलिब्रेशन की धूम है. कई टेलीविजन हस्तियों ने प्रशंसकों को ‘मेरी क्रिसमस’ की शुभकामनाएं दी और अपने सेलिब्रेशन की झलकियां भी साझा की हैं. इन सितारों की लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर अर्जुन बिजलानी तक कई सितारे शामिल हैं.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के साथ अपने मायके में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. आलिया ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिनमें वे पूरे परिवार संग मस्ती करती दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने हर बार की तरह क्रिसमस का त्योहार अपने पति निक जोनस के साथ मनाया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी बेटी मालती की मस्ती भी देखने लायक है.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल संग विदेश में अपने मायके में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस क्रिसमस थीम के मुताबिक रेड स्वेटर पहने पति विक्की को हग करते हुए नजर आ रही हैं. कपल ने डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री के साथ तस्वीर क्लिक कराई है.

सोनाक्षी सिन्हा

न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए भी इस साल क्रिसमस खास है. दोनों शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस मना रहे हैं. विदेश में घूमते हुए दोनों हॉलिडे सीजन का भी लुत्फ उठ रहे हैं.

तारा सुतारिया

एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें उन्हें अपनी जुड़वां बहन पिया सुतारिया संग देखा जा सकता है. तारा ने फैमिली संग क्रिसमस डिनर की फोटोज शेयर की हैं. इनमें स्वादिष्ट डिशेज के साथ-साथ खूबसूरत क्रिसमस ट्री भी है.

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर, बेटी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया. क्रिसमस के मौके पर उन्होंने गिफ्ट्स खोले और परिवार के साथ खुशियां बांटीं.

रुपाली गांगुली

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इस मौके के लिए भी इंडियन अवतार को ही चुना. वो व्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउज में क्रिसमस ट्री के साथ पोज देती नजर आईं. उन्होंने बैक टू बैक अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘क्रिसमस की वाइब है और सब कुछ ठीक है. मेरी क्रिसमस’.

अर्जुन बिजलानी

क्रिसमस को और भी मजेदार बनाने के लिए अर्जुन बिजलानी ने अपनी पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी और बेटे की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस त्यौहार को बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ मनाते हुए इस जोड़े ने सैंटा कैप भी पहनी और क्रिसमस ट्री के साथ रोमांटिक पोज दिए. ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ के अभिनेता ने लिखा, ‘मेरी क्रिसमस 2024 !! सभी को आशीर्वाद मिले.’

रिधिमा पंडित

‘बहू हमारी रजनीकांत’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर रिधिमा पंडित ने भी एक खास वीडियो पोस्ट किया जिसमें क्रिसमस के दिन के उनके दिल को छू लेने वाले पल दिखाए गए हैं. लाल सैटिन की ड्रेस पहने अभिनेत्री बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह साल का सबसे शानदार समय है. सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं. यह एक प्यारी दोपहर थी’.

करिश्मा तन्ना

टीवी से ओटीटी का रुख करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन जोरदार अंदाज में किया. उन्होंने अपने पति के साथ खास लम्हे जिए. उन्होंने इसकी झलकियां पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्यारी इंस्टा फैमिली, क्रिसमस की बधाई! यह मौसम हमें साथ रहने के जादू, दयालुता में ताकत और उम्मीद की खूबसूरती की याद दिलाता है. आइए उन पलों को संजोएं जो वाकई मायने रखते हैं, प्यार फैलाएं और अपने आस-पास के लोगों की जिंदगी में रोशनी लाएं. यह क्रिसमस हमें बड़े सपने देखने, गहरा प्यार करने और हमेशा जीवन की अच्छाई पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करे. यहां खुशी, शांति और कृतज्ञता से भरा दिल है. आपके लिए प्यार और गर्मजोशी भेज रही हूं’.

ऐश्वर्या शर्मा

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिसमस के मौके पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ की अभिनेत्री ने ट्रेंडिंग ऑडियो पर दिल खोलकर डांस किया और खुद को पूरी तरह से उत्साह में डुबो लिया. क्रिसमस ट्री और बैकग्राउंड में सजावट के साथ, उन्होंने छुट्टियों के माहौल को बनाए रखना सुनिश्चित किया. कैप्शन में शर्मा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे येसू. मेरी क्रिसमस’.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के चुनावी पोस्टर से कश्मीर गायब, BJP बोली- ये सिर्फ गलती नहीं, वोट बैंक की साजिश

ज़रूर पढ़ें