“पाकिस्तान को जबाव देना बनता था”, ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया क़ुरैशी बोलीं, केबीसी में हॉटसीट पर नज़र आयेंगी

15 अगस्त के एपिसोड में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली नजर आएंगी. जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगी.
Sofia Qureshi and Amitabh Bachchan

सोफिया कुरैशी और अमिताभ बच्चन

KBC 17: टीवी के मशहुर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ने जोर-शोर से वापसी की है. शो का 17वां सीजन 11 अगस्त सोमवार से शुरु हो गया है. इस हफ्ते भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शो का एक खास एपिसोड एयर होने वाला है. इस खास एपिसोड में कई खास मेहमान आने वाले हैं. 15 अगस्त के एपिसोड में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली नजर आएंगी. जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगी. इस एपिसोड का प्रोमो सोनी ने जारी कर दिया है.

केबीसी की हॉटसीट नजर आएंगी सोफिया कुरैशी

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रहे इस एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली नजर आएंगी. सोनी ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है. जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं कि पाकिस्तान को जबाव देना जरूरी था. इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा की रात को 25 मिनट में ही आतंक का काम तमाम कर दिया. उन्होंने आगे बताया की इस ऑपरेशन नें किसी भी सिविलियन की जान नहीं गई. इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने ‘धड़क 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, 10वें दिन कमाई में बड़ा अंतर

ज़रूर पढ़ें