Sunil Pal: किडनैपनिंग की खबरों के बीच घर लौटे कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR

Sunil Pal: 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में सुनील की पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पत्नी का कहना था कि सुनील 1 दिसंबर को मुंबई से बाहर एक शो के लिए गए थे. कुछ घंटे बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ.
Comedian Sunil Pal

कॉमेडियन सुनील पाल 1 दिसंबर से घर नहीं पहुंचे थे.

Sunil Pal: मंगलवार, 3 दिसंबर को देश के जाने माने कॉमेडियन सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) की किडनैपिंग (Kidnapping) की खबर सामने आई. ऐसी खबरें सामने आई कॉमेडियन सुनील 1 दिसंबर से घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद सुनील पाल की पत्नी ने FIR दर्ज करवाई. अगर कुछ दिन देर बाद कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल का पता लगा लिया गया. वह एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता हो गए थे.

3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन (Santa Cruz Police Station) में सुनील की पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पत्नी का कहना था कि सुनील 1 दिसंबर को मुंबई से बाहर एक शो के लिए गए थे. कुछ घंटे बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. 3 दिसंबर की शाम तक जब उनसे कोई सम्पर्क नहीं हुआ तो पत्नी ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई. हालांकि, FIR दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही सुनील पाल सुरक्षित मिल गए.

पुलिस करगी पूछताछ

4 दिसंबर यानी आज वह मुंबई लौट आए हैं. इस दौरान पता चला है कि कॉमेडी एक्टर गायब नहीं हुए थे बल्कि उनका अपहरण किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने मंगलवार देर शाम अपने परिवार से कॉन्टैक्ट किया था. उनकी बात पुलिस से भी हो गई है. सुनील पाल के घर लौटने के बाद मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें: “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, एक्शन ले मोदी सरकार…”, संसद में BJP सांसद हेमा मालिनी का छलका दर्द

फिल्मों में भी किया काम

बता दें कि सुनील पाल ने साल 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) में भाग लिया. उन्होंने इस शो को जीता भी था. सुनील पाल के कॉमेडी की अलग शैली के कारण ही वह देश भर में पसंद किए जाते हैं. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने घर-घर में मशहूर बना दिया है. कॉमेडियन ने फिल्म में काम किया है. सुनील ने फिल्म ‘हम तुम’ (2004) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साल 2017 में सुनील ने इंडस्ट्री में पैमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि शो के बाद पैसे लेने में कठिनाइयां होती हैं. इस बयान के बाद वह कई दिनों तक सुर्खिर्यों में रहे थे.

ज़रूर पढ़ें