Criminal Justice सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी का कमाल, सभी किरदारों ने भी पकड़े सुर, लेकिन दर्शकों के साथ हुआ ‘खेला’

Criminal Justice Season 4: क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 रिलीज हो चुका है. जानिए यह सीजन कैसा है?
criminal_justice

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

Criminal Justice Season 4 Review: जियो हॉटस्टार पर जितनी भी वेब सीरीज रिलीज होती हैं उनमे से 2 सीरीज ऐसी हैं, जिनके नए सीजन आने पर ये पता होता है कि ये अच्छी ही होगी. इनमें एक है स्पेशल ऑप्स और दूसरी क्रिमिनल जस्टिस. क्रिमिनल जस्टिस एक ऐसी सीरीज है जब इसका पहला सीजन रिलीज हुआ तब उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे इसने अपना एक अलग फैन बेस बनाया. अब इसकी इसी पॉपुलैरिटी का नतीजा है कि इसके चार सीजन बन गए हैं. यही बात इसके लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी के लिए भी है. इस सीरीज के पहले सीजन तक वो स्टार नहीं बने थे, लेकिन अब उनका भी एक अलग फैन बेस है. इन दोनों के फैन बेस के लिए क्रिमिनल जस्टिस का ये चौथा सीजन डबल मजेदार है. काफी टाइम बाद पंकज त्रिपाठी को देखकर आपको मजा आएगा. Applause entertainment की इस सीरीज के 8 एपिसोड हैं लेकिन जियो हॉट स्टार ने यहां दांव खेल दिया. फिवहाल इसके 3 ही एपिसोड रिलीज किए गए हैं. अब हर गुरुवार इसके नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. पढ़ें पूरी सीरीज का रिव्यू-

कहानी

इस बार इस सीरीज में कहानी है एक डॉक्टर राज नागपाल (मोहम्मद जिशान अयूब) की. डॉक्टर राज अपनी पत्नी अंजू नागपाल (सुरवीन चावला) से अलग हो चुके हैं. दोनों का तलाक नहीं हुआ है लेकिन दोनों एक ही अपार्टमेंट में आमने-सामने रह रहे हैं. दोनों की एक बेटी है, जो एक स्पेशल चाइल्ड है यानी शारीरिक-मानसिक तौर पर अस्वस्थ है. डॉक्टर अपनी बेटी का ख्याल रखने के लिए एक नर्स रोशनी सलूजा(आशा नेगी) को रखते हैं. रोशनी डॉक्टर की बेटी का ख्याल रखते-रखते कब डॉक्टर राज के करीब आ जाती है ये पता नहीं चलता और और दोनों का अफेयर शुरू हो जाता है. लेकिन तभी आता है कहानी में ट्विस्ट और रोशनी का मर्डर हो जाता है. यह मर्डर किसने किया, कैसे किया, कब किया इस बात की छानबीन के लिए माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) डॉक्टर राज का केस लड़ते हैं. रोशनी का कातिल कौन है ये जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी.

एक्टिंग

पंकज त्रिपाठी इस सीरीज की जान हैं. वो हर बार माधव मिश्रा के किरदार में कुछ नया लेकर आते हैं. उन्हें देखकर मजा आ जाता है. ये किरदार वही निभा सकते हैं, कोई चीखना-चिल्लाना नहीं, कोई ड्रामा नहीं, बड़ी शालीनता से वो सब करते जाते हैं. उनके वन लाइनर आपको बीच-बीच में हंसाएंगे. उनके तौर-तरीके आपको मजेदार लगेंगे. ख़ास तौर पर अपनी पत्नी खुशबु अत्रे के साथ उनकी नोंक-झोंक वाले सीन काफी मजेदार हैं.

जिशान अयूब का काम भी अच्छा है. हालांकि उनके पास करने को ज्यादा कुछ नहीं था. मर्डर का इल्जाम लगने के बाद वो एक जैसे एक्सप्रेशन दे रहे हैं और शायद यही इस किरदार की जरूरत थी. सुरवीन चावला का भी काम अच्छा है. उनके किरदार की अलग-अलग परतें हैं और सभी परतों को वो बखूबी निभाती हैं. आशा नेगी का काम और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी अच्छी है. उनके किरदार का मर्डर हो जाता है लेकिन बीच-बीच में उनके फ्लैशबैक सीन आते हैं, जो रोमांच पैदा करते हैं. वहीं, खुशी भारद्वाज ने इरा के किरदार को कमाल प्ले किया है. खुशबू अत्रे का काम भी बढ़िया है. मीता वशिष्ठ ने हमेशा की तरह बढ़िया काम किया है. वहीं, श्वेता बासु प्रसाद ने अपना पिछले सीजन वाला अंदाज कायम रखा है. पंकज त्रिपाठी और मीता वशिष्ठ जैसे एक्टर्स के सामने वो कोर्ट में जबरदस्त तरीके से बहस करती हैं. कल्याणी मूले ने भी सब इंस्पेक्टर गौरी का किरदार अच्छे से निभाया है.

ये भी पढ़ें- मां बनने की खुशी के बीच Gauhar Khan का छलका दर्द, बताया मिसकैरेज ने कैसे तोड़ा दिल

राइटिंग और डायरेक्शन

हरमन वडाला, संदीप जैन और समीर मिश्रा ने इसकी कहानी लिखी है और रोहन सिप्पी ने डायरेक्शन किया है. राइटिंग काफी अच्छी है. ये शो बताता है कि सिंपल राइटिंग से भी कमाल किया जा सकता है. हर बार चीजों को बढ़ा-चढ़ा के दिखाना जरूरी नहीं. डायरेक्शन भी बढ़िया है. सभी सीन बैलेंस्ड हैं. कोई भी सीन एक्स्ट्रा नहीं लगता, सीरीज पूरे समय आपको बांधे रखती है.

कैसी है सीरीज

ये एक अच्छी सीरीज है. हर समय आपके दिमाग में चलता रहेगा कि मर्डर केस की छानबीन में आगे क्या होगा. इसे बड़े सिंपल और सधे हुए तरीके से बनाया गया है. फालतू ड्रामा नहीं डाला गया और यही इस सीरीज की की सबसे बड़ी USP है. यहां एक-एक करके ट्विस्ट आते हैं, जो आपको हैरान करते रहते हैं. एक-एक करके नए किरदार आते हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को और पेचीदा बनाते जाते हैं. आप एक बार ये सीरीज देखना शुरू करेंगे तो पूरी देखकर ही उठेंगे. लेकिन हॉट स्टार वालों ने इस बार भी 3 ही एपिसोड रिलीज किए और इससे होता ये है कि कई बार दर्शक सीरीज से अलग हो जाते हैं क्योंकि रोज नई-नई सीरीज रिलीज होती रहती हैं. लेकिन एक पहलू ये भी है कि अगर दर्शक पूरी सीरीज अच्छे से देखें तो हर गुरुवार को इसके नए एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार करेंगे. विस्तार न्यूज की तरफ से इस सीरीज को 4/5 स्टार्स.

ज़रूर पढ़ें