डिजिटल फ्रॉड पर बनेगी फिल्म ‘साइबरमैन’, मनीष गोयल से इंस्पायर्ड है फिल्म, इस रोल में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Bollywood: हाल के दिनों में डिजिटल फ्रॉड और साइहर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी देखने के मिली है. अब डिजिटल फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों पर जागरुकता बढाने के लिए जल्द ही बॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही है. इसे ‘साइबरमैन’ नाम दिया गया है. जो मनीष गोयल के रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित होगी.
फिल्म साइबरमैन मनीष गोयल के साथ हुए साइबर फ्रॉड पर आधारित होगी. मनीष जब साइबर फ्रॉड को शिकार हुए तो उन्होनें पुलिस के सामने अपने साछ हुए साइबर फ्रॉड को नकार दिया था. इसके बाद उन्होंने दोषी को खुद ही खोजो था.
फिल्म साइबरमैन शामिल होंगे ये सितारे
साइबरमैन की स्टार कास्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऐश्ले मेलेंडेज और जाकिर हुसैन शामिल होंगे. इसकी कहानी राकेश श्रीवास्तव लिखेंगे, साथ इसके डायरेक्शन की कमान भी संभालेंगे. मनीष गोयल खुद खालिद किदवई के वेलग्रेड स्टूडियोज के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपनी सास के साथ पहुंचीं एक्ट्रेस कटरीना कैफ, बोली- “मैं बहुत भाग्यशाली हूँ जो यहां आ सकी”
मिस ग्लोबल विनर आएंगी अहम रोल में नजर
मिस ग्लोबल विनर 2023 विनर ऐश्ले मेलेंडेज इस फिल्म साइबरमैन में अहम रोल में नजर आने वाली हैं. उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने साइबरमैन मिशन को स्वीकार कर लिया है, मैंने ऑफशियली बॉलीवुड के साथ इस अपकमिंग फिल्म को उनकी नए लीड रोल के लिए साइन किया है.’