Deepika Kakkar को हुई गंभीर बीमारी, लिवर में निकला ट्यूमर, पति शोएब ने दी जानकारी

Deepika Kakkar: दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दी है.
Deepika Kakkar

गंभीर बीमारी से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़

Deepika Kakkar: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दी है. शोएब ने एक इमोशनल वीडियो और यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है.

एसिडिटी समझ किया इग्नोर

एक्ट्रेस को लेकर आई इस खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. दीपिकाके पति शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को कुछ समय से पेट में दर्द की शिकायत थी. शुरू में इसे सामान्य एसिडिटी समझकर इलाज किया गया. लेकिन दर्द कम न होने पर परिवार ने डॉक्टर से संपर्क किया.

जल्द होगी एक्ट्रेस की सर्जरी

डॉक्टर ने जब दीपिका की प्रॉब्लम को स्कैन और टेस्ट किया तो पता चला कि दीपिका के लिवर में एक बड़ा ट्यूमर है. शोएब ने बताया कि फिलहाल ट्यूमर में कैंसर कोशिकाओं की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति गंभीर है, इसीलिए जल्द ही दीपिका की सर्जरी होने वाली है.

बता दें कि डॉक्टरों ने सर्जरी से पहले कुछ और टेस्ट करने की सलाह दी है ताकि ट्यूमर की प्रकृति को और बेहतर समझा जा सके. शोएब ने यह भी बताया कि दीपिका की हालत को देखते हुए परिवार ने तुरंत मेडिकल सलाह ली और अब वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.

यह भी पढ़ें: ‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा-

दीपिका और शोएब की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों अपने यूट्यूब चैनल के जरिए निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. बता दें कि दीपिका, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस 12’ जैसे शोज से घर-घर में छाईं रहीं हैं. अपने सादगी भरे अंदाज और दमदार एक्टिंग स्किल से उन्होंने अपनी बड़ी फैन फोल्लोविंग बनाई है. इस मुश्किल घड़ी में शोएब ने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की अपील की है. उन्होंने कहा- ‘हमारा पूरा परिवार इस खबर से परेशान है, लेकिन हम सब मजबूत बने हुए हैं. दीपिका की तबीयत जल्द ठीक हो, बस यही दुआ कीजिए.

ज़रूर पढ़ें