तलाक के बाद खतरों से खेलने को तैयार Dhanashree, जानें रोहित शेट्टी के शो में और किसकी हो सकती है Entry
खतरों के खिलाड़ी 15
Khatron Ke Khiladi 15: भारतीय क्रिकटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों काफी सुर्खियों में रही हैं. चहल से तलाक को लेकर दोनों कई महीनों तक खबरों में छाए रहे. हालांकि अब दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. इसी बीच धनश्री को लेकर एक नई खबर सामने आई है. जिसके मुताबिक, धनश्री खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 15) में नजर आने वाली हैं.
रोहित शेट्टी का स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 15 जल्द ही सबके सामने आने वाल है. रोहित इस शो में अपने खतरनाक स्टंट के लिए छाए रहते हैं. इसी बीच अपने अगले सीजन के लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट ढूंढ रहे हैं. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ने हाल ही में जानी-मानी कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा से संपर्क किया है.
ये दो ऐसे नाम हैं. जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से ये दोनों ही सुर्खियों में हैं. अपूर्वा जहां इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद की वजह से चर्चा में हैं, वहीं धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक से सबका ध्यान खींचा.
रोहित शेट्टी इस समय दोनों से बातचीत कर रहे हैं अगर सब कर ठीक रहता हैं तो दोनों रोहित शेट्टी के शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे सकती हैं. हालांकि न तो धनश्री और न ही अपूर्वा की तरफ से कोई जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें: ‘हमने हमारा काम कर दिया…’, वक्फ बिल के विरोध में साथ नहीं INDI गठबंधन, बोले संजय राउत- हमारे लिए ये फाइल अब बंद
इधर, टेली मसाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के शो के लिए हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को अप्रोच किया गया है. इस शो में विजय माल्या के बेटे और एक्टर सिद्धार्थ माल्या भी हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. शो के कंटेस्टेंट को लेकर आ रही खबरों से दर्शक काफी एक्ससिटेड हैं. वो शो के जल्द शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.