‘अरे भाई व्हाट्सऐप कर देता…’, चहल के ‘Sugar Daddy’ के टी-शर्ट पर Dhanashree का तंज, तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma: तलाक के बाद खबरें उड़ीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी थी, लेकिन उनके परिवार ने इन दावों को खारिज किया.
Dhanashree on Her Divorce

धनश्री ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ दी है

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक अब तक इस साल की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा है. इस तलाक (Divorce) के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी चहल की उस टी-शर्ट ने, जिस पर लिखा था ‘Be Your Own Sugar Daddy.’ कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था. अब धनश्री ने इस पर और अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ दी है. धनश्री ने चहल की टी-शर्ट पर तंज कस्ते हुए कहा- ‘अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता… टी-शर्ट क्यों पहनी?’

धनश्री का जवाब मजाक में छिपा दर्द

धनश्री ने पहली बार इस टी-शर्ट विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘सब खत्म होकर जब मैं गाड़ी में बैठी, तभी फोन में टी-शर्ट देखी. मुझे लगा, सच में इसने ऐसा किया? अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता… टी-शर्ट क्यों पहनी?’ लेकिन इस हल्के-फुल्के तंज के पीछे उनका दर्द भी झलका. धनश्री ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह भावुक होकर रो पड़ी थीं. उन्होंने कहा- ‘तलाक कभी आसान नहीं होता. मैंने उस दिन फैसला किया कि अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी.’ धनश्री ने यह भी जोड़ा कि वह ड्रामे से बचना चाहती थीं और गरिमा बनाए रखना उनके लिए जरूरी था.

टी-शर्ट का मैसेज और विवाद

तलाक की अंतिम सुनवाई के दिन चहल ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी, जिस पर लिखा था ‘Be Your Own Sugar Daddy.’ जिसका मतलब है कि अपनी जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय खुद को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनान. सोशल मीडिया पर इस टी-शर्ट को धनश्री पर तंज के रूप में देखा गया. कई यूजर्स ने इसे चहल का धनश्री को ‘गोल्ड डिगर’ कहने का इशारा माना. चहल ने बाद में राज शमानी के पॉडकास्ट में खुलासा किया- ‘मैं कोई ड्रामा नहीं चाहता था, बस एक मैसेज देना चाहता था.’ उन्होंने कहा कि यह मैसेज धनश्री की ओर से हुई किसी घटना के जवाब में था, लेकिन उन्होंने इसे स्पष्ट नहीं किया.

एलिमनी और गोल्ड डिगर के आरोप

तलाक के बाद खबरें उड़ीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी थी, लेकिन उनके परिवार ने इन दावों को खारिज किया. आखिरकार, दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपये में सेटलमेंट हुआ, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये चहल पहले ही दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर धनश्री को ‘गोल्ड डिगर’ कहकर ट्रोल किया गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसी टिप्पणियां उन्हें आहत करती हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह द्वारा एक पोस्ट को लाइक करने से भी विवाद बढ़ा, जिसमें धनश्री को ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया था.

प्यार से अलगाव तक

चहल और धनश्री की लव स्टोरी 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी, जब चहल ने धनश्री से ऑनलाइन डांस क्लास के लिए संपर्क किया था. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली. लेकिन जून 2022 से रिश्तों में दरार की खबरें आने लगीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया और चहल ने धनश्री के साथ तस्वीरें हटा दीं. आखिरकार, 20 मार्च को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने उनकी आपसी सहमति से तलाक की याचिका स्वीकार कर ली गई.

यह भी पढ़ें: Achyut Potdar Death: नहीं रहे 3 इडियट्स में ‘कहना क्या चाहते हो’ वाले प्रोफेसर, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 125 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

तलाक पर चहल का पक्ष

चहल ने भी एक पॉडकास्ट में बताया कि तलाक की प्रक्रिया उनके लिए बेहद कठिन थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं एक महीने तक केवल दो घंटे सो पाता था. आत्महत्या के विचार भी आए.’ चहल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी को बचाने के लिए 100% प्रयास किया, लेकिन रिश्ता नहीं चल सका. उन्होंने अपने दोस्तों और कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें इस मुश्किल दौर में सहारा दिया.

ज़रूर पढ़ें