Yuzvendra Chahal से तलाक पर पहली बार Dhanashree का रिएक्शन आया सामने, Video
धनश्री वर्मा
Yuzvendra Chahal-Dhanashree: हाल ही में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है. इस तलाक पर दोनों में से किसी ने कोई बयान नहीं दिया था. मगर अब इस तलाक पर धनश्री का पहला रिएक्शन सामने आया है. मुंबई के एक इवेंट में धनश्री शामिल हुईं थी. इस दौरान पैपराजी उनसे उनकी तलाक पर सवाल पूछा. जिसके जवाब में धनश्री ने अपना रिएक्शन दिया है.
तलाक के बाद पहला रिएक्शन
धनश्री का 20 मार्च को बांद्रा फॅमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल के साथ तलाक पर मुहर लगी थी. इसी दिन धनश्री का एक सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. जिसका नाम ‘देखा जी देखा मैंने.’ धनश्री का यह गाना शादी में बेवफाई पर बना है. जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. इसी बीच तलाक के बाद धनश्री वर्मा पहली बार एक इवेंट में स्पॉट हुईं. जहां पैपराजी ने उनसे तलाक को लेकर सवाल किए. लेकिन एक्ट्रेस ने बातों को अनदेखा कर उनका लेटेस्ट गाना सुनने की गुजारिश की.
गाना सुनो- धनश्री
पैपराजी से बात करते हुए धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर फोटोग्राफर्स ने सवाल पूछे तो एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल नजर आई और हाथ से उन्होंने इस पर जवाब देने से मना किया. पैपराजी ने धनश्री ने कहा- ‘मैम कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?’ इस पर जवाब ना देते हुए उन्होंने कहा- ‘गाना सुनो पहले.’
यह भी पढ़ें: ‘चिल्लाओ मत, गला घोंट दूंगा… ‘, एक और BJP नेता का भड़काऊ बयान, महिलाओं पर भड़के दिलीप घोष
वहीं आगे जब अन्य फोटोग्राफर ने उनकी नए गाने को उनकी हालिया सिचुएशन से जोड़ा तो एक्ट्रेस इमोशनल नजर आईं और हाथ से इशारा करती दिखीं. इस दौरान धनश्री ऑल ब्लैक आउटफिट में मिनिमल ज्वैलरी के साथ लाइट मेकअप में नजर आईं.