‘मुश्‍किल हो रहा था’, शादी, ससुराल और करियर… तलाक के बाद धनश्री का बड़ा खुलासा!

Dhanashree Verma News: फराह खान के ब्लॉग में धनश्री वर्मा ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की. उन्होंने एक्टिंग से डेंटिस्ट और फिर डांसर बनने तक का सफर साझा किया और बताया कि शादी और करियर को बैलेंस करना कितना मुश्किल था.
Dhanashree On Divorce with Yuzvendra Chaha

एक्ट्रेस धनश्री वर्मा

Dhanashree Verma Shocking Revelation: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्‍ता उसके तलाक के बाद से ही काफी र्चचाओं में रहा है. चहल के फैंस लगातार धनश्री को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच फिल्ममेकर फराह खान के एक ब्लॉग में धनश्री वर्मा नजर आईं. जहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही एक्टिंग करती थीं और टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं. लेकिन पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और डेंटिस्ट बनने का फैसला किया.

एक्टिंग छोड़कर डेंटिस्ट बनीं और शुरू की डांस अकादमी

धनश्री ने कहा कि डॉक्टर बनने के बाद भी उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी में कुछ कमी है. इसलिए उन्होंने अपना ध्यान डांस की ओर लगाया और डांस अकादमी शुरू की. इसी दौरान उन्होंने यूट्यूब चैनल भी बनाया जो धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हुआ. उनके वीडियोज पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा और ब्रांड कोलैबोरेशंस भी मिलने लगे.

चहल संग शादी और करियर बैलेंस पर खोला राज

फराह ने जब उनसे पूछा कि उनकी और युजवेंद्र चहल की शादी कब हुई, तो उन्होंने बताया कि शादी कोरोना महामारी के दौरान ही हुई थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चहल ने उनके डांस वीडियोज देखकर ही उन्हें प्रपोज किया था. धनश्री ने माना कि शादी के बाद अपने करियर और रिश्ते को संभालना आसान नहीं था. उन्हें अक्सर चहल के पास और गुड़गांव में उनके परिवार के साथ रहना पड़ता था और फिर मुंबई लौटकर काम शुरू करना होता था. उन्होंने कहा कि ये सब काफी मुश्किल था लेकिन उनकी मां ने उन्हें सिखाया कि जिम्मेदारियां निभाना जरूरी है.

ये भी पढ़ेंसनी लियोन ने परिवार के साथ किए लालबागचा राजा के दर्शन, बॉलीवुड सितारों ने भी टेका मत्था

रिश्तों और मुश्किलों पर बोलीं धनश्री

बातचीत में उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि शुरू में उनके मम्मी-पापा शादी से नाराज थे. लेकिन असली मुश्किल उन्हें तब महसूस हुई जब लोगों का बर्ताव बदल गया. धनश्री ने कहा कि उन्होंने इन सब हालात का सामना किया और जिंदगी को आगे बढ़ाया. अब वह डांस और कंटेंट क्रिएशन के साथ-साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं.

ज़रूर पढ़ें