धनुष बनेंगे ‘Missile Man’, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का ऐलान, ओम राउत बिखेरेंगे सिनेमाई जादू

Kalam- The Missile Man of India: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का ऐलान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया गया.
Kalam- The Missile Man of India

धनुष बनेंगे मिसाइल मैन

Kalam- The Missile Man of India: भारत के 11वें राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का ऐलान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया गया. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर धनुष डॉ. कलाम की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन ‘तानाजी’ के निर्देशक ओम राउत करेंगे.

सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगा कलाम का जीवन

इस बायोपिक वाली फिल्म का नाम ‘कलाम- द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ रखा गया है. जो भारत के मिसाइल और अंतरिक्ष कार्यक्रमों में डॉ. कलाम के अभूतपूर्व योगदान को दर्शाएगी. यह बायोपिक न केवल उनकी वैज्ञानिक उपलब्धियों, बल्कि उनके सादगी भरे जीवन, प्रेरक नेतृत्व और युवाओं को प्रेरित करने वाली सोच को भी पर्दे पर जीवंत करेगी. फिल्म का निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता अभिषेक अग्रवाल कर रहे हैं, जो पहले भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ जैसी प्रभावशाली फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

एक्टर धनुष, जो अपनी गंभीर और वर्सटाइल अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को निभाने के लिए गहराई से विनम्र हूं.’

यह भी पढ़ें: ‘आपके देश में श्वेत किसानों का नरसंहार हो रहा…’, ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति ने गिफ्टेड प्लेन पर कसा तंज

‘नेशनल अवॉर्ड कंफर्म’- फैंस

धनुष और डॉ. कलाम के फैंस इस घोषणा पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई ने इसे पहले से ही ‘नेशनल अवॉर्ड कंफर्म’ करार दिया है. ओम राउत और धनुष, दोनों ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता होने के नाते, इस फिल्म से एक यादगार सिनेमाई अनुभव की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन चरण में है, और इसकी रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. हालांकि, यह पक्का है कि यह फिल्म डॉ. कलाम के जीवन के उन पहलुओं को उजागर करेगी, जिन्होंने उन्हें भारत का गौरव और युवाओं का प्रेरणा स्रोत बनाया. बता दें कि धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ जल्द रिलीज होने वाली है.

ज़रूर पढ़ें