Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की दहाड़ जारी, 5वें दिन 150 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री
धुरंधर
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर एस्पियोनेज फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है. धमाकेदार ओपनिंग और जबरदस्त वीकेंड के बाद, फिल्म ने वर्किंग डे पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी है और 5वें दिन शानदार कलेक्शन दर्ज किया है. इसके अलावा विदेशी बाजार में फिल्म मोटी कमाई कर रही है.
5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन लगभग ₹26.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन, फिल्म के चौथे दिन की कमाई से भी ज्यादा है, जो यह साबित करता है कि दर्शकों में फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है और फिल्म अपनी अच्छी पब्लिसिटी के दम पर लगातार नए दर्शकों को आकर्षित कर रही है.
‘धुरंधर’ ने केवल पांच दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन ₹28.60 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी. इसके बाद वीकेंड पर शनिवार तो ₹32.00 करोड़ और रविवार को ₹43.00 करोड़ की कमाई की. फिल्म अभी भी लगातार अच्छी पकड़ बनाए हुए है.
It was a toofani Tuesday for Dhu…ran…dhar! 🌪️ ❤️🔥
— Jio Studios (@jiostudios) December 10, 2025
Book your tickets.
🔗 – https://t.co/cXj3M5D7lE#Dhurandhar Reigning In Cinemas Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/2qh93sLBdT
यह भी पढ़ें: “मैं थक गया हूं”, बोमन ईरानी का फिल्म इंडस्ट्री से हुआ मोह भंग? पोस्ट हो रहा वायरल
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार
‘धुरंधर’ का जलवा भारत के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी बरकरार है. फिल्म ने 5 दिनों में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन में लगभग ₹224 करोड़ के पार हो गया है और अब यह तेजी से ₹300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म की दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और रणवीर-अक्षय खन्ना की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है, जिसके चलते यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनने की राह पर है.