Dhurandhar Box Office Day 9: धुरंधर ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, रणवीर की ‘सिंबा’ को भी छोड़ा पीछे
धुरंधर डे 9 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Dhurandhar Day 9 Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. महज, 9 दिनों में ही फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है और अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के दूसरे शनिवार (13 दिसंबर) को फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
दूसरे शनिवार धुरंधर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
धुरंधर से अपने रिलीज के दूसरे शनिवार को सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन और दूसरे शनिवार को कुल 53 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने रिलीज के दूसरे शनिवार से कुल 46 करोड़ की कमाई की थी. वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ ने दूसरे शनिवार को 44 करोड़ की कमाई की थी. नौवें दिन की कमाई के साथ इसने रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें सिंबा ने कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
धुरंधर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
धुरंधर ने आते ही सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. इसने रिलीज के पहले ही दिन 28 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़, छठे दिन 27 करोड़, सातवें दिन 27 करोड़ कमाए थे. जिससे इसके पहले हफ्ते की कुल कमाई 207.25 करोड़ रही.
फिल्म के आठवें दिन, फ्राइडे को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला और फिल्म ने इस दिन 32 करोड़ कमाए थे. बात करें फिल्म के कुल कलेक्शन की तो नौवें दिन की 53 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 292.75 करोड़ हो गया है. फिल्म ने नौंवे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: Akhanda 2 OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’? जानिए डिटेल्स
फिल्म की कास्ट
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी और म्यूजिक को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी है, जिसे क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने परफॉर्म किया है. फिल्म के सीन और गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.