Diljit Dosanjh की ‘Sardar Ji 3’ के भारत में रिलीज पर रोक, पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से बढ़ा विवाद
भारत में नहीं रिलीज होगी 'सरदार जी 3'
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (satdar Ji 3) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों जैसे- नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर, और सलीम अलबेला की मौजूदगी ने इसे विवाद का केंद्र बना दिया है. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध के बावजूद फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है.
भारत में रिलीज पर रोक
विवाद को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी. फिल्म 27 जून को केवल विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘सरदार जी 3, 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी, भारत को छोड़कर.’ भारत में ट्रेलर को यूट्यूब पर जियो-ब्लॉक कर दिया गया है. इसे देखने की कोशिश करने पर संदेश दिखता है- ‘यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है.’ मेकर्स का यह फैसला विवाद को शांत करने और संभावित विरोध प्रदर्शनों से बचने के लिए लिया गया है.
फिल्म में हानिया आमिर की भूमिका
‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर 22 जून को रिलीज किया गया, जिसमें हानिया आमिर एक घोस्ट हंटर के किरदार में नजर आईं. वह दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस और भूत भगाने के मिशन में शामिल हैं. ट्रेलर में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, और मानव विज जैसे सितारे भी दिखाई दिए हैं. फिल्म की कहानी एक भूतिया हवेली में भूत भगाने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हॉरर, कॉमेडी, और रोमांस का मिश्रण है. हालांकि, हानिया की मौजूदगी ने भारतीय दर्शकों में नाराजगी पैदा की है, क्योंकि कई लोग इसे राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Anupamaa’ के सेट पर लगी भीषण आग, मुंबई फिल्म सिटी में जलकर राख हुआ स्टूडियो, शूटिंग रुकी
सोशल मीडिया पर दिलजीत की आलोचना
ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘प्रो-पाकिस्तानी’ और ‘देशद्रोही’ तक करार दिया है. कई यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि दिलजीत ने पहलगाम हमले पर चुप्पी क्यों साधी. हालांकि, दिलजीत या फिल्म की टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि ‘सरदार जी’ फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में 2015 और 2016 में दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही थीं. तीसरे पार्ट से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं. अमर हुंदल के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने हल्के-फुल्के हॉरर और कॉमेडी के लिए जानी जाती है. लेकिन मौजूदा विवाद ने फिल्म की रिलीज और सफलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.