दिवाली पर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कर दी ऐसी पोस्ट, मच गया हंगामा, बरसे लोग
निर्देशक रामगोपाल वर्मा
Director Ram Gopal Varma: फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल गर्मा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर हंगामा मचा हुआ है. उनकी यह पोस्ट दिवाली को लेकर है, जिसमें उन्होंने भारत में मनाए जाने वाले त्योहार दिवाली की तुलना गाजा से की है. उनकी पोस्ट सामने आने के बाद जब यूजर्स ने देखा तो आलोचना शुरू कर दी और जमकर ट्रोल किया. जानें पूरा मामला-
रामगोपाल वर्मा ने किया लिखा?
फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘भारत में केवल एक दिन दिवाली होती है और गाजा में हर दिन दिवाली होती है.’ इस पोस्ट में उन्होंने फायर इमोजी भी लगाया. पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मच गया. तुरंत यह पोस्ट वायरल होने लगी और यूजर्स उनकी आलोचना करने लगे. निर्देशक रामगोपाल वर्मा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘तुम्हें इंसान बनने में बरसों लगेंगे. तुम्हें जश्न और तबाही में फर्क भी नहीं पता.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा- ‘ध्यान खींचने का घिनौना तरीका. बधाई हो सर्वश्रेष्ठ MF (मॉक्यूमेंट्री फिल्म) का पुरस्कार आपको जाता है.’ इसके अलावा एक अन्य यूजर् ने लिखा- ‘गाजा को आपके डार्क ह्यूमर की जरूरत नहीं है. उन्हें मानवता की जरूरत है. युद्ध में कोई उत्सव जैसा माहौल नहीं होता.’
गाजा के वर्तमान हालात
बता दें कि गाजा पट्टी में अमेरिका-मध्यस्थता वाला नाजुक युद्धविराम अपनी पहली बड़ी परीक्षा से गुजर चुका है. 19 अक्टूबर को दोनों के बीच सीजफायर खतरे में पड़ गया था, जब इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 से 29 फिलिस्तानी मारे गए. इजरायल ने हमास पर दो इजरायली सैनिकों की हत्या का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.
गाजा में 7 अक्टूबर 2023 से अबतक 67 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 170,000 घायल हुए हैं. यहां पर 78% इमारतें नष्ट हो चुकी हैं. युद्धविराम के बाद अब हजारों विस्थापित उत्तर गाजा लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें व्यापक तबाही का सामना करना पड़ रहा है.