Diwali Weekend OTT Releases: OTT पर आज रिलीज़ हुईं ‘बागी 4’, ‘भागवत चैप्टर 1’ जैसी कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़
OTT पर रिलीज़ होने वाली फिल्में और वेब सीरीज़
Diwali 2025 OTT Watchlist: दिवाली के फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही दर्शकों के लिए ये शुक्रवार मनोरंजन का बड़ा तोहफ़ा लेकर आया है. 17 अक्टूबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं, जिनमें थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.
अगर आप वीकेंड पर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी नाइट प्लान कर रहे हैं, तो इस बार की ओटीटी वॉचलिस्ट में रोमांच और सरप्राइज़ दोनों भरे हुए हैं. कुल मिलाकर, इस दिवाली वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की पूरी बहार आई है. जिसमें दर्शकों को घर बैठे सिनेमा का बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है.
ZEE5 पर रिलीज हुई भागवत चैप्टर वन
ZEE5 पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर ‘भागवत चैप्टर वन राक्षस’ में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी उत्तर प्रदेश में लापता लड़कियों की जांच कर रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर की है, जो एक साइंस टीचर तक पहुंचता है और केस के पीछे छिपे गहरे रहस्यों से पर्दा उठाता है.
वहीं ZEE5 पर मलयालम फिल्म ‘अभ्यंतरा कुट्टावली’ भी दर्शकों के लिए एक इमोशनल ड्रामा लेकर आई है. यह एक सरकारी कर्मचारी की ज़िंदगी की कहानी है, जो झूठे घरेलू हिंसा के आरोपों में फंस जाता है और अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है. इसके अलावा तेलुगु फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ जो पहले थिएटर्स में रिलीज़ होकर हिट रही थी, अब ZEE5 पर स्ट्रीम की जा रही है.
Netflix पर भी डबल धमाका
वहीं नेटफ्लिक्स पर आई ‘शी वॉक्स इन डार्कनेस’ एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ है, जिसमें एक युवा एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो दक्षिणी फ्रांस में एक अलगाववादी संगठन में घुसपैठ करने के मिशन पर है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर साउथ कोरियाई ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ भी रिलीज़ हुई है, जो एक हाईजैक जापानी विमान और उससे जुड़ी अफरातफरी की कहानी पर आधारित है.
Prime Video हॉलीवुड का टेस्ट
प्राइम वीडियो पर ‘हॉलीवुड हसलर ग्लिट्ज़, ग्लैम, स्कैम’ नामक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ भी आई है, जो अभिनेता जैक होरविट्ज़ की असली ज़िंदगी से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे उसने हॉलीवुड में 650 मिलियन डॉलर की पोंजी स्कीम रचकर अपनी चमकदार लाइफस्टाइल बनाई और फिर सबकुछ खो दिया. प्राइम वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी अब 17 अक्टूबर से रेंट के लिए उपलब्ध है और 31 अक्टूबर से सब्सक्राइबर्स इसे फ्री में देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद OTT पर धूम मचाएगी कल्यानी प्रियदर्शन की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
थ्रिलर मूवी संतोष भी दर्शकों के लिए OTT पर
इसके अलावा लायंसगेट प्ले पर रिलीज़ हुई ‘संतोष मूवी’ एक गंभीर पुलिस थ्रिलर है, जिसमें शहाना गोस्वामी ने मुख्य किरदार निभाया है. कहानी एक विधवा महिला की है, जो अपने पति की मौत के बाद उसकी पुलिस की नौकरी संभालती है और एक दलित किशोरी के बलात्कार व हत्या के केस की जांच करते हुए खुद एक कठिन परिस्थिति में फंस जाती है.