‘डॉन’ को पकड़ना नहीं, बनाना मुश्किल है! 2026 तक टल सकती है रिलीज
File Photo
Don 3 Release: ‘डॉन’ का नाम सुनते ही दर्शकों को याद आता है शाहरुख खान का वो स्टाइलिश अंदाज, दमदार डायलॉग्स और पावर-पैक्ड एक्शन. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित यह फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक थ्रिलर सीरीज में गिनी जाती है. जब ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट हुई, तो फैंस को लगा कि वे एक बार फिर अपने पसंदीदा डॉन को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. लेकिन उस अनाउंसमेंट के साथ आया एक बड़ा ट्विस्ट—इस बार शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह डॉन के अवतार में नजर आने वाले थे.
रणवीर सिंह पर लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शन
इस कास्टिंग चेंज से फैंस का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. जहां कुछ लोगों ने रणवीर को एक फ्रेश चॉइस माना, वहीं बहुत सारे दर्शकों ने #NoSRKNoDon3 जैसे हैशटैग्स के साथ अपनी नाराजगी भी जाहिर की. अब फैंस का सवाल है कि फिल्म की शूटिंग आखिर शुरू कब होगी? पहले कहा जा रहा था कि 2025 की शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर जाएगी. फिर खबर आई कि डायरेक्टर फरहान अख्तर अपनी युद्ध पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ में बिजी हैं, जिससे ‘डॉन 3’ की शूटिंग में देरी हो रही है.
पहले कियारा की प्रेग्नेंसी ने टाली फिल्म, अब यह वजह!
फिर खबर आई कि फिल्म से कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी की वजह से बैकआउट कर लिया है. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म जून या जुलाई 2025 में शूटिंग शुरू करेगी. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है. ‘फिल्मफेयर’ के अनुसार, रणवीर सिंह फिलहाल जावेद अली की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं. एक सूत्र का कहना है कि ‘धुरंधर’ का शूट अभी आधा भी पूरा नहीं हुआ है और यह सितंबर या अक्टूबर तक खिंच सकता है. ऐसे में ‘डॉन 3’ की शूटिंग का फिलहाल शुरू होना मुमकिन नहीं लग रहा.
कौन लेगा कियारा की जगह, अभी साफ नहीं
सूत्र ने आगे बताया, “रणवीर के वर्क कमिटमेंट्स के चलते ‘डॉन 3’ की शूटिंग लगातार टलती जा रही है. फरहान अख्तर पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन एक्टर की उपलब्धता ने पूरे शेड्यूल को बिगाड़ दिया है. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी नया मोड़ सामने आया है. कियारा आडवाणी के फिल्म से बाहर होने के बाद सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
2026 के आखिर में हो सकती है रिलीज
अंदरूनी सूत्रों की मानें तो अगर सब कुछ प्लान के अनुसार चलता है, तो ‘डॉन 3’ की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू हो सकती है और फिल्म 2026 के अंत में रिलीज की जा सकती है. लेकिन अब तक न तो मेकर्स ने शूटिंग डेट फाइनल की है, न ही पूरी स्टार कास्ट. जबसे फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की घोषणा की है, तब से ही फिल्म का हर अपडेट फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है. लेकिन पिछले डेढ़ साल में फिल्म की शूटिंग शुरू न हो पाना दर्शकों की उम्मीदों को कहीं न कहीं ठेस पहुंचा रहा है.