बॉर्डर 2 के सामने बड़ी मुश्किल बनी यह फिल्म! सेम डे पर टकराएगी 31 दिनों में शूट हुई मूवी
बॉर्डर 2 Vs द्रौपदी 2
Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ हाल ही में रिलीज हुआ है,जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह मूवी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच जानकारी है कि बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 को साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म द्रौपदी 2 टक्कर दे सकती है. यह फिल्म भी 23 जनवरी को ही रिलीज होगी. खास बात यह है कि 2घंटे 39 मिनट की यह पूरी फिल्म सिर्फ 31 दिनों में शूट हुई है.
बॉर्डर 2 से टकराएगी द्रौपदी 2
साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म द्रौपदी 2 का डायरेक्शन डायरेक्टर मोहन जी क्षत्रियान ने किया है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर न्यूज ऐजंसी को इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह फिल्म की शूटिंग को 30 दिनों में खत्म करना चाहते थे, लेकिन चीजें प्लानिंग के हिसाब से नहीं हुईं. इसीलिए शूटिंग के लिए एक और दिन लगा. फिल्म 2घंटे 39 मिनट की है, जिसके 8 से 9 मिनट 2025 की होती है. बाकी 14वां सेंचुरी का दिखाया गया है. अब यह फिल्म 23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 टकराएगी.
द्रौपदी 2 फिल्म के बारे में जानें
एक्शन ड्रामा द्रौपदी 2 रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर मोहन जी क्षत्रियान ने किया है. उन्होंने फिल्म के स्क्रीनप्ले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें अन्नाल कंदर नाम के एक इतिहासकार की लिखी किताब ‘मूंद्रम वल्लाला महाराजा’ से मिली है.
उन्होंने कहा- ‘फिल्म में दिखाई गई मुख्य ऐतिहासिक घटनाएं सभी फैक्ट पर बेस्ड हैं. हालांकि, किरदारों को डेवलप करते समय सिनेमाई फिक्शन का इस्तेमाल किया है. स्क्रिप्ट पूरी करने में मुझे लगभग एक साल का वक्त लग गया क्योंकि मुझे इस विषय के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए बहुत से लोगों से मिलना पड़ा.’
क्यों हुई द्रौपदी की हुई थी आलोचना?
द्रौपदी फिल्म का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. यह एक तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रिचर्च ऋषि और शीला राजकुमार लीड रोल में थे. तब भी इस फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले थे. इसे जातिवाद से जुड़े बड़े विवादों के बीच रिलीज किया गया था. जातिवाद से जुड़े बड़े विवादों के बीच रिलीज हुई इस फिल्म में कथित जातिवाद समर्थक सोच और जातिवाद को बढ़ावा देने के इरादे के लिए आलोचना की गई थी. इस आलोचना के बाद भी फिल्म कमर्शियल हिट साबित हुई थी.