बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे और Abdu Rozik को ED का समन, जानें मनी लॉड्रिंग से कैसे जुड़ा नाम

Bollywood News: अली असगर शिराज़ी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी, असगर शिराज़ी ने शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक सहित कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया था.
image Shiv Thackeray and Abdu Rozik

फाइल फोटो शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक (सोशल मीडिया)

Abdu Rozik: शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक को कथित तौर पर ED ने अली असगर शिराज़ी के हसलर्स हॉस्पिटैलिटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित ड्रग माफिया अली असगर शिराज़ी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल ही में अभिनेता और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को समन किया था और उनसे पूछताछ की थी. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गवाह के तौर पर शिव का बयान दर्ज किया गया था. ED ने उनके बिग बॉस 16 के को-कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक को भी अपने सामने पेश होने के लिए बुलाया है.

शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक को समन

रिपोट के अनुसार, अली असगर शिराज़ी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. असगर शिराज़ी ने शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक सहित कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया था. कंपनी ने स्पष्ट रूप से कई स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स में नार्को-फंडिंग के माध्यम से पैसा कमाया, शिव ठाकरे की कंपनी “ठाकरे चाय और स्नैक्स, एक फूड और स्नैक ब्रांड” और अब्दु रोजिक के “बुरगी रेस्टोरेंट” में भी अजगर शिराज़ी ने इन्वेस्ट किया था.

ये भी पढ़े: Anant-Radhika Wedding: Bill Gates और Mark Zuckerberg ही नहीं, अंबानी परिवार की प्री वेडिंग में आएंगे कई विदेशी मेहमान

अब्दु रोज़िक ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी थ्रू हसलर्स के साथ पार्टनरशिप में बर्गर ब्रांड, बुरगीर के साथ फास्ट फूड स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट में भी कदम रखा. कथित तौर पर, अली असगर शिराज़ी ने बर्गिर में बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था. सूत्रों के अनुसार, अली असगर शिराज़ी के नार्को डिपार्टमेंट में कथित तौर पर इन्वॉल्वमेंट के बारे में जानने के बाद शिव और अब्दु दोनों ने अपने कॉन्टैक्ट खतम कर दिए. इससे पहले 2023 में, अब्दु ने मुंबई में अपना बर्गर रेस्टोरेंट खोला था, उद्घाटन समारोह में सोनू सूद समेत कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे.

सूत्रों के मुताबिक, ईडी को दिए अपने बयान में शिव ठाकरे ने खुलासा किया कि 2022-23 में किसी के जरिए उनकी मुलाकात हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर क्रुणाल ओझा से हुई थी. क्रुणाल ने उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील के लिए ऑफर दिया, कॉन्टैक्ट के अनुसार, हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट किया था.

ज़रूर पढ़ें