अजय देवगन की फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Son of Sardaar 2: 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज होगी. जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया.
Son of Sardaar 2

'सन ऑफ सरदारट 2' का पोस्टर हुआ रिलीज

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardar 2) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आज, यानी 19 जून को अजय देवगन ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. 2012 में रिलीज हुई हिट एक्शन-कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ का यह सीक्वल है. इसमें अजय एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘जस्सी’ के रूप में नजर आएंगे.

पोस्टर का फर्स्ट लुक और अजय का स्टाइल

‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पोस्टर बेहद आकर्षक और रंगीन है. अजय देवगन पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में वे पीली पगड़ी, काले लेदर जैकेट और जींस में दो मिलिट्री टैंकों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो उनके किरदार की बिंदास और दमदार पर्सनैलिटी को दर्शाता है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 इन सिनेमाज नियर यू ऑन 25th जुलाई.’ यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी. जिसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘अजय देवगन: ‘सन ऑफ सरदार 2′ रिलीज डेट लॉक्ड… 25 जुलाई 2025 को #सनऑफसरदार2 रिलीज होगी, जो 2012 की #सनऑफसरदार का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है.’

हालांकि, इस तारीख पर फिल्म का मुकाबला सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से हो सकता है, जो एक नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ की टीम अपनी रिलीज डेट को 29 अगस्त तक शिफ्ट करने पर विचार कर रही है, जिससे ‘सन ऑफ सरदार 2’ को सोलो रिलीज का मौका मिल सकता है.

कास्ट और क्रू

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी, जो इस सीक्वल में नया तड़का लगाएंगी. पहली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं, लेकिन इस बार वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. संजय दत्त फिल्म में डॉन के किरदार में वापसी करेंगे, जबकि संजय मिश्रा ने विजय राज की जगह एक अहम रोल निभाया है. इसके अलावा, फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सैट, चंकी पांडे, बिंदु दारा सिंह, और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, और इसे जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स प्रेजेंट कर रहे हैं. प्रोडक्शन में अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचिसिया, और प्रवीण तलरेजा शामिल हैं, जबकि कुमार मंगत पाठक को-प्रोड्यूसर हैं.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद मिले 80 लाख के सोने पर किसका हक? जानें क्या है इसे लौटाने की पूरी प्रक्रिया

अजय देवगन का बिजी शेड्यूल

2025 अजय देवगन के लिए बेहद बिजी साल होने वाला है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ उनकी इस साल की चौथी रिलीज होगी. इससे पहले उनकी फिल्में ‘आजाद’, ‘रेड 2’, और ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज होंगी. इसके अलावा, वे ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’, ‘शैतान 2’, और ‘गोलमाल 5’ की तैयारियों में भी जुटे हैं.

ज़रूर पढ़ें