रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर फैजान अंसारी का ऐलान, कहा- जुबान काटने वाले को 5 लाख रुपये का देंगे इनाम
रणवीर अल्लाहबादिया और फैजान अंसारी
Ranveer Allahbadia: सोशल मीडिया पर इंडियाज गॉट लेटेंट यूट्यूब शो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. यूट्यूब पर आने वाले इस शो में एक विवादित टिप्पणी सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. शिकायतों में शो के निर्माताओं और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
मामले की शुरुआत तब हुई जब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसी टिप्पणी की, जिन्हें अश्लील और अभद्र माना जा रहा है. इस पर इंदौर के वकील अमन मालवीय ने अपनी आपत्ति जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं और फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग किया है.
रणवीर अलाहाबादिया पर इनाम घोषित करना
इस विवाद पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रणवीर अल्लाहबादिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जो भी रणवीर की जुबान काटकर उनके पास लाएगा, उसे वह 5 लाख रुपये का इनाम देंगे.
फैजान अंसारी ने इस वीडियो में रणवीर अल्लाहबादियाकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर वो खुद वहां होते तो उनकी जुबान काट देते. फैजान अंसारी पहले भी कई मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं.
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia का मुंह काला करने वाले को 1 लाख का ईनाम, अश्लील टिप्पणी पर भड़की राष्ट्रीय सनातन सेना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विवाद
फैजान अंसारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर भी इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे नफरत फैलाने वाला बयान बता रहे हैं, तो कुछ इसे रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ गुस्से का इजहार मान रहे हैं.
इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.