Dua Lipa के कॉन्सर्ट में पहुंची अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट, बॉलीबुड के इन सितारों ने भी की शिरकत

दुआ लिपा का यह भारत में दूसरा कॉन्सर्ट था. इससे पहले 2019 में उन्होंने नवी मुंबई के वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था.
Dua Lipa

दुआ लिपा

Dua Lipa: 30 नवंबर शनिवार की शाम मुंबई का माहौल बेहद खास था, जब हॉलीवुड की पॉप स्टार दुआ लिपा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैन्स  का दिल जीत लिया. मुंबई के एमएमआरडीए बीकेसी में आयोजित इस कॉन्सर्ट ने मनोरंजन की ऊंचाइयों को छुआ. दुआ लिपा ने अपने हिट गानों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. खासकर, उनके गाने ‘लेविटेटिंग’ के मिक्स वर्जन के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘वो लड़की’ का मैशअप वर्जन.

कई बड़ी हस्तियां हुईं शामिल

इस कॉन्सर्ट में फिल्मों के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. जिनमें साउथ स्टार महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, रणवीर शौरी, एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा जैसे नाम शामिल हुए. अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी इस खास शाम का हिस्सा बने. दुआ का यह कॉन्सर्ट ने सिर्फ ग्लैमर तक सीमित न रहकर एक बड़ी सामाजिक पहल का समर्थन किया.

जीरो हंगर मिशन के लिए एक अहम पहल

यह कॉन्सर्ट संयुक्त राष्ट्र के 2030 तक भूख और कुपोषण मिटाने के जीरो हंगर के सतत विकास लक्ष्य में योगदान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस पहल के तहत कलाकार, चेंजमेकर्स और नागरिक एकजुट होकर जागरूकता के लिए प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग में हुआ जबरदस्त कलेक्शन, फिल्म रिलीज से पहले ही मचा रही है धमाल

भारत से गहरा जुड़ाव

दुआ लिपा का यह भारत में दूसरा कॉन्सर्ट था. इससे पहले 2019 में उन्होंने नवी मुंबई के वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. भारत के साथ अपने जुड़ाव पर बात करते हुए दुआ ने राजस्थान में 2023 के अंतिम दिन बिताने की अपनी यादों को साझा किया. उनका कहना है कि भारत उनके लिए हमेशा खास रहा है और यहां के लोग व संस्कृति उनके दिल के करीब हैं.

ज़रूर पढ़ें