इस फिल्म के सेट पर दीपक तिजोरी ने फराह खान को किया था KISS, फिल्ममेकर ने खुद सुनाया किस्सा

Farah Khan Deepak Tijori kiss: इस किस्से को सुनकर शान ने मजाकिया अंदाज में फराह से पूछा कि इस सीन के लिए क्या आपको पैसे मिले? जिस पर फराह ने हंसते हुए कहा कि मुझे कोई पैसे नहीं मिले.
Farah Khan and Deepak Tijori

फराह खान और दीपक तिजोरी

Farah Khan on Deepak Tijori’s Kiss: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आज कल उनका कुकिंग शो भी काफी फेमस हो रहा है जिसमें वो अपने कुक दिलीप के साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज के घर जाती हैं और उनकी फेवरेट डिश बनवाती हैं.

सिंगर शान के घर पहुंचीं फराह खान

हर बार की तरह इस बार फराह खान सिंगर शान के घर पहुंची थी. जहां दोनों के बीच पुराने दिनों को लेकर खूब चर्चा हुई. कई मजेदार किस्सों को याद किया, इसी बीच फिल्ममेकर फराह खान ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. फराह खान ने बताया कि शान की पहली फिल्म ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ थी, ये बात सुनकर शान पहले जोर से हंसते हैं फिर कहते हैं कि जहां मैं सैक्सोफोन के साथ था. इसके जवाब में फराह कहती हैं, “और मैं वहां जूनियर डांसर के तौर पर थी…”. ये बात सुनकर शान का बेटा शॉक हो जाता है.

दीपक तिजोरी ने फराह को किया था ‘KISS’

इसी बातचीत के दौरान फिल्ममेकर ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. फराह ने बताया कि वो ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहीं थी. लेकिन जब-जब सेट पर डांसर्स की कमी पड़ गई तो उन्होंने कोरियोग्राफी में भी मदद की थी. जब भी कोई डांसर नहीं आता था तो मुझे कैमरा के सामने खड़ा कर देते थे. एक सीन में एक्टर दीपक तिजोरी को एक्ट्रेस को किस करना था लेकिन एक्ट्रेस ने किसिंग सीन से मना कर दिया, जिसके बाद फराह को वो सीन शूट करने को बोला गया. इसमें दीपक ने फराह को गाल पर ‘किस’ किया था.

ये भी पढ़ें: ‘क्या दूधिया बदन है…’, तमन्ना भाटिया पर अन्नू कपूर ने किया ऐसा कमेंट, मच गया बवाल

सीन के लिए फराह को मिले थे पैसे?

इस किस्से को सुनकर शान ने मजाकिया अंदाज में फराह से पूछा कि इस सीन के लिए क्या आपको पैसे मिले? जिस पर फराह ने हंसते हुए कहा कि मुझे कोई पैसे नहीं मिले. शान ने भी फिल्म का किस्सा सुनाया कि उन्होंने भी सेम फिल्म में 4 दिनों तक काम किया था, लेकिन जब फिल्म का फाइनल कट आया तो वो मुश्किल से कहीं-कहीं ही नजर आ पाए होंगे.

ज़रूर पढ़ें