8 साल बाद फवाद कर रहे बॉलीवुड में वापसी, वाणी संग फरमाएंगे इश्क

फिल्म अबीर गुलाल का पोस्टर
Fawad Khan Movie Abir Gulal: एक्टर फवाद खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. वाणी कपूर के साथ उनकी रोमांटिक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ आ रही है. 1 अप्रैल को मूवी का प्यार भर टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
फवाद खान का कमबैक
फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. इस बार वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम ‘अबीर गुलाल’ है. आखरी बार उन्हें रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में देखा गया था. फवाद अपने चार्म के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है.
अबीर गुलाल का टीजर आउट
फवाद खान- वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर 1 अप्रैल को आउट हो गया है. टीजर की बात करें तो यह काफी रोमांटिक है. दोनों स्क्रीन शेयर करते हुए काफी अच्छे लग रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि फवाद सिल्वर स्क्रीन पर फिर से प्यार की बरसात करने वाले हैं. टीजर की शुरुआत गाने से होती है जिसके लिरिक्स हैं- ‘कुछ ना कहो…कुछ भी ना कहो…’ बैकग्राउंड म्यूजिक बंद हो जाता है और फिर फवाद वाणी के लिए वो गाना गाते हैं. दोनों कार के अंदर बैठे हुए हैं और बाहर बारिश हो रही है. टीजर से इतना तो तय है कि फवाद फिर से अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीत लेंगे.
वाणी कपूर ने शेयर किया टीजर
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘अबीर गुलाल’ का टीजर शेयर किया है. इसे शेयक करते हुए उन्होंने लिखा- ‘अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार की वापसी हो रही है. रिचर लेंस फिल्म, 9 मई को थिएटर में मिलते हैं’. टीजर 1 मिनट से ज्यादा समय का है, जो फैंस को बांधे रखता है.
‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिससे फवाद बॉलीवुड में फिर से कदम रखने वाले हैं. 8 साल बाद इस फिल्म के जरिए वह फैंस के सामने आएंगे. बता दें भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के कारण पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद फवाद ने बॉलीवुड से रिश्ता बनाए रखा और अब वे वापसी करने जा रहे हैं.
लंदन में शूट हुई है मूवी
इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई फिल्म अबीर गुलाल लंदन में शूट की गई है. यह एक प्यारी सी लव स्टोरी है. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है. इससे पहले, निर्देशक ने कहानी के बारे में कुछ डिटेल शेयर करते हुए कहा था- ‘फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो एक दूसरे को हील करने में मदद करते हैं और इसी बीच दोनों में प्यार हो जाता है.’
फवाद खान और वाणी कपूर के साथ इस मूवी में लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी, राहुल वोरा, अमृत संधू, सुजॉय डे और देव अग्रवाल भी नजर आने वाले हैं.