एक्टर Shreyas Talpade के खिलाफ UP में FIR दर्ज, चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
श्रेयस तलपड़े, एक्टर
Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में FIR दर्ज हुई है. श्रेयस सहित 15 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के महोबा में ठगी केस दर्ज हुआ है. इस केस के बाद एक्टर अब कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े पर करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगा है.
करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
एक्टर सहित 15 लोगों पर चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. ग्रामीणों को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई. LUCC (The Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society) नाम की कंपनी का पिछले 10 सालों से जनपद में संचालन हो रहा था. 30 निवेशकों की तहरीर पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज किया है. यूपी पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
जिस कंपनी ने ये लूट की है श्रेयस उसमें प्रमोटर के रूप में काम कर रहे थे. बता दें कि बुंदेलखंड में लोगों को झांसा देकर मेहनत की कमाई डकारने का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई चिटफंड कंपनियां लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हजम कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एजेंटों ने स्थानीय लोगों से बड़ी रकम इकट्ठा की थी. उन्हें लालच दिया गया था कि उनका निवेश कुछ ही समय में दोगुना हो जाएगा. हालांकि, जब इस योजना को लेकर कानूनी सवाल उठने लगे, तो एजेंटों ने अपना काम बंद कर दिया और जिले से गायब हो गए. अब महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी गई है.
एक्टर पर पहले भी लगे हैं धोखाधड़ी आरोप
बता दें कि इससे पहले भी श्रेयस तलपड़े का नाम पैसों की धोखाधड़ी के मामले में सामने आ चुका है. फरवरी 2025 में लखनऊ में निवेशकों से 9 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में उनके और एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. ये शिकायत गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम हरियाणा के सोनीपत में मल्टी-लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में सामने आया था. इस धोखाधड़ी के मामले में कई और एक्टरों का नाम भी सामने आया था.
एक्टर की पाइपलाइन में कई फिल्में
श्रेयस तलपड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू: द जंगल’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इसके साथ ही एक्टर ‘हाउसफुल 5’ का भी हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने पुष्पा 2 के हिंदी डब में अल्लू अर्जुन का वॉइस दिया था.