माफी मांगना भी नहीं आया काम, अश्लील टिप्पणी पर रणवीर अल्लाहबादिया की बढ़ीं मुश्किलें, कई राज्यों में FIR दर्ज
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज हुए हैं
Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. वायरल वीडियो कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ का है. हाल ही में रणवीर सहित कई बड़े कंटेंट क्रिएटर समय के शो पर पहुंचे थे. इसी दौरान रणवीर ने माता-पिता के इंटिमेसी पर एक कंटेस्टेंट से फूहड़ सवाल पूछ दिया. फिर क्या था इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद रणवीर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ-साथ लोगों का गुस्सा कॉमेडियन समय रैना और उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर भी फुट रहा है. शो पर आए गेस्ट के अश्लील कमेंट के बाद बढ़े बवाल को देखते हुए रणवीर ने हाथ जोड़ कर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी. लेकिन विवाद अब इतना बढ़ चूका है कि उनकी माफ़ी भी काम नहीं आ रही है. अश्लील टिप्पणी मामले में न केवल रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ FIR दर्ज हुए हैं. बल्कि कई राज्यों में रणवीर के साथ-साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा सहित IGL के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज हुए हैं.
रणवीर और समय के शो की आलोचना करने वालों में सियासत से लेकर मनोरंजन की बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं. विवाद शुरू होने के बाद से अब तक रणवीर और समय रैना के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज की जा चुकी है.
सोशल मीडिया पर लोग रणवीर अल्लाहबादिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं. अपनी अभद्र टिप्पणी के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है.
NHRC ने लिया संज्ञान
NHRC ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर के कमेंट पर संज्ञान लिया है. NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिखा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हिंदू संगठन दोनों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. ‘संस्कृति बचाओ मंच’ ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों यूट्यूबर भोपाल की तरफ आने का सोचें भी नहीं, क्योंकि कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं.
असम में भी FIR
रणवीर के खिलाफ असम पुलिस ने केस दर्ज किया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रणवीर इलाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
इधर, मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. रणवीर के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सेट पर पहुंची. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अगर मर्यादा की सीमा लांघी गई है तो कार्रवाई की जाएगी. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
कैसे शुरू हुआ बवाल?
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज रणवीर अल्लाहबादिया शामिल हुए थे. यहां रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा. जिसके बाद पूरा मामला बढ़ा है.