OTT Release This Week: ओजी से लेकर ‘द हैंड दैट रॉक्स द क्रैडल’ तक…ये फिल्में होंगी रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे
इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म
Friday OTT Releases October 2025: शुक्रवार का दिन OTT प्रेमियों के लिए खास रहता है. इस दिन को OTT लवर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते 24 शुक्रवार को कई धमाकेदार, रोमांटिक और एक्शन से भरे फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर दिखेगी ओजी फिल्म
They Call Him OG (दे कॉल हिम ओजी) एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक गैंगस्टर पर आधारित है, जिसमें पवन कल्याण ‘ओजस गंभीरा’ का किरदार निभा रहे हैं, जो मुंबई लौटता है और अपने पुराने दुश्मन इमरान हाशमी ओमी भाऊ से टकराता है. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म आपको OTT के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) में देखने को मिलेगा.
द हैंड दैट रॉक्स द क्रैडल’ JioHotstar पर होगी रिलीज
‘द हैंड दैट रॉक्स द क्रैडल’ एक प्रसिद्ध 1992 की थ्रिलर फिल्म है, जिसके शीर्षक का उपयोग 1865 की कविता से प्रेरित है जो मातृत्व की शक्ति पर केंद्रित है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अपनी जगह बनाने के लिए एक नानी का वेश धारण करके एक परिवार में घुसपैठ करती है. यह थ्रिलर फिल्म OTT के JioHotstar में रिलीज होगा.
लाजरस किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?
लाजरस (Lazarus) एक टीवी सीरीज़ है जिसमें सैम क्लैफ्लिन एक फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं, जो अपने पिता की आत्महत्या के बाद घर लौटता है और अपने अतीत की अनसुलझी हत्याओं के रहस्य में उलझ जाता है. यह सीरीज़ हार्लन कोबेन और डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट द्वारा बनाई गई है यह OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
कुरुक्षेत्र पार्ट 2 को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे
कुरुक्षेत्र पार्ट 2, नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड सीरीज़ का आखिरी पार्ट है. यह महाभारत के 18 दिनों के युद्ध के अंतिम नौ दिनों पर बेस्ड है. इसकी कहानी अभिमन्यु की दुखद मृत्यु, अर्जुन और कर्ण के बीच अंतिम युद्ध और भीम के द्वंद जैसी प्रमुख घटनाओं को दिखाएगी. इसे भी आप 24 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में नजर आएंगे बिल गेट्स, 2 एपिसोड का करेंगे कैमियो
परम सुंदरी Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी
परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम और जान्हवी कपूर सुंदरी की भूमिका में हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कहानी परम नाम के एक अमीर नॉर्थ इंडियन युवक की है जो एक मैचमेकिंग ऐप का इस्तेमाल करता है और केरल की एक खूबसूरत होमस्टे मालकिन से उसका मैच होता है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.