IND-PAK मैच के लिए दुबई में सितारों का लगा जमावड़ा, चिरंजीवी से लेकर सोनम कपूर तक ने भारत की जीत को किया सेलिब्रेट
बॉलीवुड स्टार्स ने भारत की जीत को जम कर सेलिब्रेट किया
IND-PAK Match: 24 फरवरी को दुबई के स्टेडियम में ICC Champions Trophy 2025 का महामुकाबला खेल गया. भारत-पकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. दुबई स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने भारत की जीत को जम कर सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर साउथ सुपर स्टार्स में मौजूद रहे.
ICC Champions Trophy 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया. इसे देखने के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा दिखा. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इसमें एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर उर्वशी रौतेला, चिरंजीवी सहित कई स्टार्स शामिल हुए.
कौन-कौन पहुंचे?
दुबई स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थी. स्टेडियम में सोनम की एंट्री के साथ फैंस में एक गजब का उत्साह दिखा था.
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंचे थे. टीम इंडिया की जर्सी में विवेक ने वेंकटेश प्रसाद के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है.
वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी दुबई स्टेडियम में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. पिंक ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने दुबई स्टेडियम में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
हार्दिक पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी रही मौजूद
भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी स्पॉट की गई. स्टेडियम में मौजूद जैस्मिन हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर उन्हें चीयर करती भी देखी गईं थी. जैस्मिन भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर हैं.