Year Ender 2024: Hardik Pandya से लेकर Dhanush and Aishwarya तक, वो सेलिब्रिटी तलाक जिन्होंने तोड़ा फैंस का दिल
Year Ender 2024: साल 2024 में जहां कई सितारे एक हुए तो कई सितारे अलग भी हुए. एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में हर दिन चौंकाने वाली खबरें आती रहती हैं. कभी किसी सेलिब्रिटी की शादी की खबर तो कभी किसी के तलाक की खबर. जहां एक ओर फैंस खुश होते तो वहीं दुरी ओर वो दुखी भी. ऐसे ही साल 2024 में एंटरटेनमेंट जगत में कई चौंकाने वाले सेलिब्रिटी तलाक हुए, जिन्होंने फैंस को हैरान तो किया हीं, साथ ही उनका दिल भी टुटा. तो चलिए जानते हैं साल 2024 के उन सेलिब्रिटी तलाकों पर जिन्होंने फैंस और इंडस्ट्री को चौंका दिया.
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक
इस साल ली सबसे शॉकिंग तलाक की बात करें तो ये इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की रही. इसी साल जुलाई में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अलग होने की घोषणा की. यह खबर दिल तोड़ने वाली थी. क्योंकि कभी नताशा-हार्दिक की जोड़ी किसी फेरीटेल स्टोरी से कम नहीं हुआ करती थी. साल 2020 में उन्होंने सगाई की और उसी साल एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अगस्त्य रखा.
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर
इसके साथ ही इसी साल उर्मिला और मीर की शादी तलाक पर आ कर खत्म हो गई. हमेशा मीडिया की सुर्खियों से दूर इस कपल ने साल 2016 में शादी की और सितंबर 2024 में खबर आई कि कपल ने अलग होने का फैसला किया है.
ईशा देओल और भरत तख्तानी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इसी साल अपने पति भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की. साल 2012 में धूमधाम से हुई ईशा और भारत की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. लेकिन शादी के 12 साल बाद इस कपल ने 2024 में अलग होने की घोषणा कर दी. कपल की शादी के बाद 2 छोटी बेटियां भी हैं.
ए.आर. रहमान और सायरा बानो
सेलिब्रिटी तलाकों में इस साल एक और चौंकाने वाला डाइवोर्स है. इस साल 2024 में कम्पोज़र ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का रहा. साल 1995 में कपल ने शादी की थी और करीब तीन दशक तक साथ के बाद नवंबर 2024 में कपल ने अलग होने का ऐलान किया है.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और एक्टर धनुष के तलाक के ऐलान ने साउथ फैंस को बड़ा शॉक लगा था. साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने 18 साल बाद 2024 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. कपल ने 2004 में शादी की थी और उनका तलाक फैंस के लिए बड़ा झटका था.
दलजीत कौर-निखिल पटेल
अभिनेत्री दलजीत ने इस साल निखिल पटेल से अपनी शादी तोड़ दी है. दलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का आरोप लगाते हुए ये फैसला लिया. दलजीत कौर ने शादी के एक साल में ही पति से तलाक ले लिया.
जयम रवि और आरती
तमिल एक्टर ने 9 सितंबर 2024 को अपनी पत्नी आरती से अलग होने का ऐलान किया. जिससे उनके फैंस हैरान हो गए. साल 2009 में शादी करने वाले इस जोड़े के दो बेटे हैं आरव और अयान.
सान्या मिर्जा और शोएब मलिक
इस लिस्ट में वो कपल भी मौजूद हैं जिकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी. टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का रिश्ता हमेशा लोगों की नजरों में रहा. साल 2010 में शुरू हुई उनकी शादी हमेशा से खबरों में रही. संघर्षों से भरी यह शादी जनवरी 2024 में तलाक तक पहुंच गई. करियर के कारण दोनों के बीच दूरियां बनती रही.
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और उनके पति टिम्मी नारंग ने 2024 की शुरुआत में चुपचाप तलाक ले लिया. कपल ने 2009 में शादी की थी. इस तलाक को लेकर बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने कहा- ‘क्या गलत हुआ पता नहीं बस हम एक-दूसरे से दूर हो गए.’