Big Boss 19 में गौरव खन्ना ने किया बड़ा खुलासा, बताया शादी के 9 साल बाद भी क्यों नहीं बने पिता
Gaurav Khanna in Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Big Boss 19) ने धमाकेदार शुरुआत की है, जिसमें पहले दिन से ही ड्रामा और भावनात्मक के खुलासे देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन के सबसे चर्चित पलों में से एक रहा टीवी एक्टर गौरव खन्ना का निजी जीवन को लेकर खुलासा. ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार से मशहूर गौरव ने यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ बातचीत में बताया कि शादी के नौ साल बाद भी वह और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला क्यों माता-पिता नहीं बने.
गौरव ने बातचीत में बताया कि प्यार किया तो निभाना तो पड़ेगा. उनके इस बात ने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी है.
शो में गौरव खन्ना का खुलासा
27 अगस्त को प्रसारित बिग बॉस 19 के नवीनतम एपिसोड में, गौरव खन्ना ने बिग बॉस हाउस के गार्डन एरिया में मृदुल तिवारी के साथ दिल खोलकर बात की. बातचीत तब निजी हो गई जब मृदुल ने गौरव से उनकी नौ साल की शादी और बच्चों के बारे में सवाल किया. गौरव का ईमानदार और भावनात्मक जवाब सुनकर फैंस हैरान रह गए. उन्होंने अपनी और पत्नी आकांक्षा चमोला की आपसी सहमति और पितृत्व को लेकर फैसले के बारे में बताया- ‘लव मैरिज है, निभाना तो पड़ेगा.’
गौरव, जिन्होंने 2016 में एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की थी. उन्होंने खुलासा किया कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझको चाहिए तो, लेकिन लव मैरिज है तो जो वो बोलेगी, मुझे करना पड़ेगा. प्यार किया तो निभाना तो पड़ेगा.’ गौरव ने आकांक्षा के फैसले का सम्मान करने की बात कही और बताया कि उनकी पत्नी का दृष्टिकोण उनके पेशेवर कमिटमेंट्स और बच्चे की जिम्मेदारी को देखते हुए उचित है.
आकांक्षा चमोला का पक्ष
गौरव ने बताया कि आकांक्षा, जो स्वरागिनी और भूतू जैसे शो में नजर आ चुकी हैं, फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा- ‘उनकी अपनी सोच भी सही है. जिम्मेदारी होती है बहुत और हम लोग सिर्फ दो हैं. मैं हर वक्त काम करता हूँ और कल को उनको काम मिल गया तो बच्चे को अकेला नहीं छोड़ना.’ गौरव ने संकेत दिया कि वे भविष्य में इस दिशा में सोच सकते हैं, लेकिन अभी आकांक्षा के फैसले का सम्मान करते हैं.
कौन हैं आकांक्षा चमोला?
आकांक्षा चमोला, गौरव की पत्नी, एक जानी-मानी टीवी अभिनेत्री और डांसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.2 लाख फॉलोअर्स हैं. इस जोड़े की मुलाकात एक टीवी सेट पर हुई थी, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली और 2016 में कानपुर में उनकी शादी हुई. आकांक्षा स्वरागिनी, भूतू, कैन यू सी मी, और कैसे मुझे तुम मिल गए जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. एक मजेदार इंटरव्यू में आकांक्षा ने हंसते हुए कहा था कि वह पहले से ही गौरव जैसे ‘बड़े बच्चे’ की देखभाल कर रही हैं, जो उनके मजेदार और सहयोगी रिश्ते को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: ‘शो हार कर भी जीता लोगों का दिल…’, शमिता शेट्टी ने खोला रियलिटी शोज का सच, कहा- मुझे पता था जीतने नहीं देंगे…
बिग बॉस हाउस में गौरव
निजी खुलासों के अलावा, गौरव बिग बॉस 19 हाउस में चर्चा का केंद्र रहे हैं. उनकी दमदार शख्सियत को दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना की जा रही है. कुछ फैंस उनकी लीडरशिप की तारीफ करते हैं, तो कुछ उन्हें बहुत दबंग मानते हैं. हाल ही के एपिसोड में गौरव का जीशान कादरी के साथ दाल को लेकर छोटी-सी बात पर विवाद हो गया, जिसने हाउस में तनाव बढ़ा दिया. गौरव का गुस्सा भड़कते हुए उन्होंने कहा- ‘नॉमिनेट करना है तो कर दो मुझे,’ जिसने फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला दी.