27 जून को रिलीज होगी ‘Gyanvapi Files’, दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में दिखेंगे विजय राज

Gyanvapi Files: ज्ञानवापी फाइल्स 27 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, 'उस कहानी के गवाह बनें जिसे बताया जाना चाहिए.'
Gyanvapi Files

ज्ञानवापी फाइल्स

Gyanvapi Files: कश्मीर फाइल्स और केरला फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. साथ ही, अपनी कहानी से लोगों को झकझोर कर रख दिया था. अब इसी तर्ज पर एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का नाम है ‘ज्ञानवापी फाइल्स’. बीते दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में विजय राज

फिल्म में विजय राज कन्हैया लाल टेलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित है और विजय राज ने मुख्य भूमिका निभाई है. ज्ञानवापी फाइल्स 27 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, ‘उस कहानी के गवाह बनें जिसे बताया जाना चाहिए. ‘ज्ञानवापी फाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी. 27 जून को सिनेमाघरों में.’

उदरपुर में कन्हैया लाल की हुई थी हत्या

जून 2022 में उदयपुर में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े कन्हैया लाल की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बाद में अपराध कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि यह नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेने के लिए किया गया था. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके कारण व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं विजय राज

बॉलीवुड के धांसू एक्टर विजय राज, कन्हैया लाल के किरदार में नजर आने वाले हैं. विजय राज ने 1999 में भोपाल एक्सप्रेस से अपने करियर की शुरुआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें सफलता तब मिली जब उन्होंने 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग में दुबे जी की भूमिका निभाई. 2007 में आई फिल्म धमाल से विजय ने हास्य भूमिका के लिए पहचान हासिल की. उन्हें देल्ही बेली और डेढ़ इश्किया में गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. साथ ही उनकी फिल्मों में स्त्री, जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय, लूटकेस, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल का समर्थन किया तो मिल रही हैं धमकियां…’, शाहनवाज हुसैन का छलका दर्द, बोले- डरने वाला नहीं

दर्शकों को खींच पाएगी सच्ची घटना पर बनी फल्म?

2014 में उन्होंने क्या दिल्ली क्या लाहौर से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया था. और अब विजय राज को कन्हैया लाल टेलर के किरदार में स्क्रीन पर देखा जाएगा. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को कहानी से जोड़ पाएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ज़रूर पढ़ें