Happy Patel Announcement: आमिर खान ने की नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की अनाउंसमेंट, इस दिन होगी रिलीज

Happy Patel film announcement: आमिर ने आने वाली नई फिल्म की अनाउंसमेंट अनोखे अंदाज में की है. इस फिल्म में वीर दास और मोना सिंह की जोड़ी लीड रोल में नज़र आने वाली है.
Happy Patel film announcement

आमिर खान की नई फिल्म 'हैप्पी पटेल' इस दिन होगी रिलीज

Happy Patel Lead Actors: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछली बार पॉपुलर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे. वहीं अब आमिर खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ (Happy Patel) को लेकर आने वाले हैं. इसके लिए आमिर खान प्रोडक्शन ने बुधवार 3 दिसंबर 2025 को घोषणा करके दर्शकों में एक नई उत्सुकता जगा दी है.

लीड रोल में आएंगे ये नजर

आमिर ने आने वाली नई फिल्म की अनाउंसमेंट अनोखे अंदाज में की है. इस फिल्म में वीर दास और मोना सिंह की जोड़ी लीड रोल में नज़र आने वाली है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. वहीं ‘हैप्पी पटेल’ फिल्म को वीर दास ने ही डायरेक्ट किया है. हल्की-फुल्की कॉमेडी, रिलेटेबल किरदार और ताज़ा कहानी इस प्रोजेक्ट को पहले ही चर्चा में ला चुकी है. मेकर्स द्वारा जारी की गई शुरुआती झलक फैन्स को काफी पसंद आ रही है, जिससे फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसका क्रेज़ देखने को मिल रहा है.

मजेदार अंदाज में किया अनाउंसमेंट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में आमिर खान, वीर दास से पूछते हैं कि आखिर वो फिल्म में एक्शन, रोमांस और आइटम नंबर को किस अंदाज में दिखाने वाले हैं. आमिर इस बात को लेकर काफी चिंतित हो रहे हैं कि ऑडियंस इन सब पर कैसा रिस्पॉन्स देंगे, जबकि उसी समय वीडियो में दूसरे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बातचीत का यह मजेदार कंट्रास्ट पूरे अनाउंसमेंट को बेहद मनोरंजक बना देता है.

ये भी पढ़ें-फिर आशिक बनकर छाए धनुष, ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 5 दिन में कमाए इतने करोड़

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

आमिर खान प्रोडक्शन इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या बनाया से ‘क्या बनाया तक, कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और कुछ जासूसी चीजों के वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए. हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ज़रूर पढ़ें