Haq Movie Cast Fees: ‘हक’ फिल्म के लिए इमरान हाशमी और यामी गौतम ने वसूली मोटी रकम, जानिए बाकी एक्टर्स को कितनी फीस मिली
हक फिल्म
Haq Movie Star Cast Fees: प्यार और हक के जज़्बात के साथ जंगली पिक्चर्स 7 नवंबर को अपनी नई फिल्म ‘हक’ रिलीज करने जा रहा है. फिल्म में “हक की लड़ाई लड़ी जाएगी, वो भी उसके खिलाफ जिससे सबसे ज्यादा मोहब्बत की…” इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में काफी चर्चा में रहा था. ‘हक’ की कहानी मशहूर शाह बानो बेगम केस से प्रेरित बताई जा रही है. शुरुआत में इस पर कानूनी विवाद भी हुआ था, लेकिन अब मामला सुलझ चुका है. फिल्म में यामी गौतम शाह बानो के किरदार में दिखाई देंगी, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में नजर आएंगे.
वर्तिका सिंह का बॉलीवुड डेब्यू
सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वर्तिका सिंह, शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. वर्तिका सिंह इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जहां वे इमरान हाशमी की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
इमरान हाशमी और यामी गौतम को मिली समान सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हक’ के लिए इमरान हाशमी को करीब 12 करोड़ रुपये की फीस मिली है. वहीं यामी गौतम को भी समान यानी 12 करोड़ रुपये फीस दी गई है. इस तरह दोनों कलाकारों की सैलरी बराबर बताई जा रही है. शीबा चड्ढा, जो फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगी, उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 1 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं मेकर्स ने दानिश हुसैन और वर्तिका सिंह की फीस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें भी अच्छी रकम दी गई है.
यानी इस बार कोर्टरूम ड्रामा में इमरान और यामी न सिर्फ स्क्रीन पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे, बल्कि फीस के मामले में भी दोनों के बीच बराबरी देखने को मिली है
ये भी पढे़ं- धनश्री ने निभाया पवन सिंह से किया वादा! गुलाबी साड़ी-बिंदी में देखकर फैंस हुए क्रेजी