“मैं भी हार्वर्ड जाना चाहती थी, लेकिन…”, अचानक किस किस्से को याद कर भावुक हुईं नीता अंबानी
पढ़ाई के लिए हारवर्ड जाना चाहती थी नीता अंबानी
Nita Ambani: हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शामिल हुई नीता अंबानी ने भारत को लेकर कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में मुख्य भाषण दिया. उन्होंने युवाओं से अपने जीवन से जुड़े कई किस्से शेयर किए. नीता ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ एक व्यावहारिक बातचीत की. बातचीत के दौरान ही नीता अचानक भावुक हो गईं.
नितिन नोहरिया से बात करते हुए 60 वर्षीय नीता अंबानी ने बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 70 के दशक में वह मुंबई के उपनगरीय इलाके में पली-बढ़ी, वह पढ़ाई के लिए हारवर्ड जाना चाहती थी, लेकिन उनके माता-पिता उन्हें हार्वर्ड भेजने में असमर्थ थे. इसी किस्से को बताते हुए नीता भावुक हो गईं. जिसके बाद नीता अंबानी के जीवन का ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
युवाओं से भरे हॉल में बोलते हुए उन्होंने अगली जेनरेशन को बिना किसी सीमा के सपने देखने की सलाह दी. उन्होंने नेतृत्व करने और विश्व मंच पर भारत के भविष्य को आकार देने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया. इस बातचीत के दौरान नीता अंबानी ने एक भावुक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां को गर्व महसूस हुआ कि जिस हार्वर्ड में वे जाना चाहते थीं, लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण नीता को नहीं भेज सकीं. आज उन्हें इसी प्रतिष्ठित मंच पर मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: आशीष सूद से लेकर प्रवेश वर्मा तक…टीम रेखा में सबसे मजबूत कौन?
वीडियो वायरल
नीता अंबानी का भावुक होने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, नीता को यह कहते हुए देखा जा सकता है. नीता अंबानी ने कहा- “आज सुबह, मेरी 90 वर्षीय मां बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने मेरी दोनों बहुओं, श्लोका और राधिका को बुलाया और कहा, जब नीता छोटी थी, तो हम उसे हार्वर्ड भेजने का जोखिम नहीं उठा सकते थे, हालांकि वह ऐसा करना चाहती थी. लेकिन अब, आज, उन्होंने उसे हार्वर्ड में बोलने के लिए बुलाया है. इसलिए मैं आज मेरी मां को इतना खुश करने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं.”