Hina Khan ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Rocky से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
हिना खान ने रॉकी जायसवाल से की शादी
Hina Khan-Rocky Wedding: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधनों में बंध गईं हैं. हिना और रॉकी ने बुधवार, 4 जून को मुंबई में एक निजी और बहुत कम लोगों के प्रजेंस में रजिस्टर्ड मैरिज की. जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे. यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के बजाय सिविल सेरेमनी को चुना गया.
हिना और रॉकी की लव स्टोरी
हिना और रॉकी ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ साझा किया. जिसने उनके फैंस को हैरान तो किया ही साथ ही साथ खुश कर दिया. हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात साल 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. जहां हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था और रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे.
दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2014 में इन्होंने डेटिंग शुरू की. 11 साल की लंबी रिलेशनशिप के बाद, इस जोड़े ने शादी करके अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया है. हिना ने अपनी कैंसर की लड़ाई के दौरान रॉकी के समर्थन को खास तौर पर सराहा, जिसमें रॉकी ने उनके साथ हर कदम पर साथ दिया, यहां तक कि उनके सपोर्ट में अपना सिर भी मुंडवा लिया था.
शादी का लुक और डिज़ाइनर
हिना खान ने अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई एक खूबसूरत ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी को चुना. जिसमें सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई थी. साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम देवनागरी में उकेरे गए थे, जो इसे और भी खास बनाता था. इसके साथ, हिना ने मनीष मल्होत्रा की ज्वेलरी लाइन से इम्पीरियल हीरलूम ज्वेलरी पहनी, जिसमें स्टडेड चूड़ियां, रिंग्स, मांग टीका, और ट्रेडिशनल झुमके शामिल थे. उनकी मेहंदी वीना नागदा ने लगाई थी. रॉकी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया एक साधारण सफेद चिकनकारी कुर्ता पहना, जो उनकी सादगी और क्लास को दर्शाता था.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
हिना ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें रॉकी द्वारा उनके पायल बांधने का प्यारा पल, दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट साइन करना, और हिना का रॉकी के नाक पर किस करने वाला मोमेंट शामिल था. हिना ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया.’ फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने इस जोड़े को बधाई दी, जिसमें एकता कपूर, अंकिता लोखंडे, बिपाशा बसु और करण मेहरा जैसे सितारे शामिल हैं.
हिना की कैंसर से जंग
हिना खान को साल 2022 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, और उन्होंने इस बीमारी से साहस और सकारात्मकता के साथ लड़ाई लड़ी. इस दौरान रॉकी उनके सबसे बड़े सहारा रहे. उनकी शादी को उनके प्यार की जीत के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘… टूट गया हूँ’, Bengaluru Stampede पर विराट कोहली का रिएक्शन, भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत
कौन है रॉकी जायसवाल ?
रॉकी जायसवाल एक मल्टीफेसेटेड प्रोफेशनल हैं, जो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ससुराल सिमर का’, और ‘मितवा’ जैसे शोज में काम किया है. रॉकी और हिना ने मिलकर हिरोज़ फार बेटर फिल्म्स नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है.