हनी सिंह का लास्ट मिनट यू-टर्न, अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने से किया इनकार, ये है वजह

Honey Singh News: जाबी सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह ने 23 अगस्त को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आयोजित होने वाले फिल्मफेयर पंजाब अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने से आखिरी समय में इनकार कर दिया.
Honey Singh Cancels Performance

हनी सिंह ने शो में परफॉर्म करने से मना किया

Honey Singh News: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. मगर इस बार वजह उनका लास्ट मिनट यू-टर्न है. हनी सिंह ने अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने से इनकार कर सबको चौंका दिया है. इसका कारण सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ बताय अजा रहा है.

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह ने 23 अगस्त को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आयोजित होने वाले फिल्मफेयर पंजाब अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने से आखिरी समय में इनकार कर दिया. इसका मुख्य कारण उनकी निजी सुरक्षा टीम को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश न मिलना बताया गया. सूत्रों के मुताबिक, हनी सिंह अपनी निजी सिक्योरिटी के साथ प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन आयोजकों और पंजाब पुलिस द्वारा पहले से की गई सुरक्षा व्यवस्था के कारण उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया. लंबी चर्चा के बाद, हनी सिंह ने परफॉर्म करने से मना कर दिया और कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया.

आयोजकों का रुख

आयोजकों ने बताया कि उन्होंने पंजाब पुलिस के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी. प्रोटोकॉल के तहत किसी भी बाहरी सुरक्षा कर्मी को मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. हनी सिंह की मांग थी कि उनकी निजी सिक्योरिटी टीम उनके साथ रहे, लेकिन आयोजकों ने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल के खिलाफ बताते हुए अस्वीकार कर दिया. इस मतभेद के कारण हनी सिंह ने अंतिम समय में शो छोड़ने का फैसला किया.

हनी सिंह की इस परफॉर्मेंस के खिलाफ पहले से ही कुछ विरोध शुरू हो चुके थे. पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर जसबीर जस्सी और चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरेनवर ने उनके परफॉर्मेंस का विरोध किया था. धरेनवर ने पंजाब के डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि हनी सिंह के गाने शराब, नशे और गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं, साथ ही महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रस्तुत करते हैं.

हनी सिंह की चुप्पी

इस घटना पर हनी सिंह या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर कर रहे हैं और इस घटना की असली वजह जानना चाहते हैं. कुछ प्रशंसकों का मानना है कि यह विवाद उनकी छवि को और प्रभावित कर सकता है, खासकर तब जब हाल ही में उनके गाने ‘मैनिएक’ को लेकर भी दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

यह भी पढ़ें: Big Boss 19 में गौरव खन्ना ने किया बड़ा खुलासा, बताया शादी के 9 साल बाद भी क्यों नहीं बने पिता

विवादों से हनी का नाता

हनी सिंह पहले भी अपने गानों की अश्लील सामग्री और आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिर चुके हैं. 2013 में उनके न्यू ईयर कॉन्सर्ट को अश्लील गीतों के विरोध में रद्द करना पड़ा था. हाल ही में उनके गाने ‘मिलियनेयर’ को लेकर पंजाब महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था, जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा. इसके अलावा, उनके निजी जीवन में भी विवाद रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी शालिनी तलवार द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप शामिल है.

ज़रूर पढ़ें