Housefull 5 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसी के साथ मिलेगा सस्पेंस का तड़का

सुपरस्टार अक्षर कुमार स्टेरर हाउसफुल-5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है.
Housefull 5

हाउसफुल 5

Housefull 5: सुपरस्टार अक्षर कुमार स्टेरर हाउसफुल-5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है. ट्रेलर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म इस बार दर्शकों को हंसी के साथ-साथ एक मजेदार मर्डर मिस्ट्री का भी अनुभव कराने वाली है.

क्या है ट्रेलर में खास?

लगभग 4 मिनट का यह ट्रेलर कॉमेडी, कंफ्यूजन और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण है. ट्रेलर की शुरुआत में ही एक क्रूज पर होने वाले मजेदार और उलझाने वाले हालात देखने को मिलते हैं, जहां तीन जॉली और एक प्रॉपर्टी को लेकर खूब धमाल मचता है.इस बार फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते दिखेंगे. फिल्म में पत्नियों की अदला-बदली और एक मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट इसे पहले से कहीं अधिक रोमांचक बना रहा है.

फिल्म में है कलाकारों की फौज

‘हाउसफुल 5’ के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं. ट्रेलर को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है, और इसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: Big Boss 19: यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स हुए OUT, अब केवल टीवी और फिल्मी सितारों की होगी बिग बॉस में एंट्री

ज़रूर पढ़ें