बॉलीवुड के बाद क्या अब साउथ में धमाल मचाने वाले हैं ऋतिक रोशन?
फाइल फोटो
Hrithik Roshan: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहलाने वाले ऋतिक रोशन अपनी शानदार एक्टिंग और डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. ‘कृष 4’ और ‘वार 2’ को लेकर ऋतिक इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके साउथ में डेब्यू करने की अटकलें चल रही हैं. कुछ दिनों पहले तेलुगु सिनेमा के मशहूर निर्देशक बॉबी कोली ने ऋतिक रोशन के साथ मुलाकात की थी. बॉबी अपनी फिल्म को शानदार तरीके से पेश करने के लिए जाते हैं. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है जल्द ही ऋतिक साउथ मूवी में नजर आ सकते हैं.
साउथ निर्देशक बॉबी के साथ काम कर सकते हैं ऋतिक रोशन!
सोशल मीडिया पर अटकलें चल रही हैं कि बॉलीवुड के शानदार अभिनेता ऋतिक रोशन साउथ निर्देशक बॉबी के साथ काम कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बॉबी ने ऋतिक रोशन से मुलाकात की और उन्हें उनकी फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया. बॉबी ने जब ऋतिक को अपनी फिल्म की कहानी सुनाई तो ऋतिक को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई. दोनों की इस फिल्म को लेकर सहमति बन गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म का काम आगे बढ़ सकता है.
बॉबी की फिल्मों ने किया लोगों के दिल पर राज
तेलुगु सिनेमा के मशहूर निर्देशक बॉबी कोली की फिल्मों ने लोगों के दिलों पर राज किया है. उनके द्वारा निर्देशित की गई दो फिल्मों ‘वाल्टेयर वीरैया’ और ‘डाकू महाराज’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन फिल्मों में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी और बालकृष्ण को कुछ इस अंदाज में पेश किया, जिससे उनकी हर तरफ वाहवाही हुई. अब फैंस उनकी अगली फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म को यह कंपनी कर सकती है प्रोड्यूस
बताया जा रहा है कि कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स बॉबी और ऋतिक की इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकती है. यह कंपनी तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी प्रोडक्शन कंपनी है. यह कंपनी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाती है. यदि यह प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रोड्यूस करता है तो इसकी बॉलीबुड में एक खास तरह से एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: विल स्मिथ संग दिलजीत का भांगड़ा, इंटरनेट पर छा गया दोनों का डांस
इन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं ऋतिक
बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के बाद वह ‘कृष 4’ की शूटिंग करेंगे. कृष 4 फिल्म का निर्देशन ऋतिक स्वंय ही कर रहें हैं. इससे पहले ऋतिक को फाइटर मूवी में में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म लोगों के दिलों में कुछ खास जगह नहीं बना पाई. बॉक्स ऑफिस में भी यह फिल्म अधिक कमाई नहीं कर पाई.