फ्लो-फ्लो में हो गया…’, India’s Got Latent विवाद पर Samay Raina ने स्वीकार की गलती
समय रैना
India’s Got Latent Controversy: India’s Got Latent में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की कमेंट को लेकर कई दिनों से चल रहे तक चले विवाद पर कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो से जुड़े मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए बयान में अपनी गलती स्वीकार कर ली है. सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक रैना ने कहा- ‘शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी रखूंगा.’
पिछले महीने समय रैना के शो India’s Got Latent के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर विवादित सवाल पूछा था. जिसके बाद बवाल मचा था. समय रैना सहित उनके शो से जुड़े कई लोगों पर FIR दर्ज हुई. इतना ही नहीं कॉमेडियन के शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से डिलीट भी करवा दिया गया है. इसके बाद भी यह विवाद थमने का नाम नहीं लिया.
अपने शोज को लेकर देश के बाहर रह रहे समय रैना को मुंबई पुलिस लगातार समन भेज रही है. जिसके बाद अब पहली बार कॉमेडियन ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सूत्रों के मुताबिक कॉमेडियन समय रैना ने मुंबई साइबर को अपने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है- ‘मेरी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा है. शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह फ्लो में हो गया. उनका वह कहने का कोई इरादा नहीं था. शो को लेकर पूरे विवाद ने मेरी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाला है.’
सूत्र ने मुताबिक, ‘समय का कनाडा दौरा अच्छा नहीं रहा है. विदेश से लौटने के बाद समय जांच एजेंसी के सामने पेश हुए और पांच घंटे से ज्यादा टाइम तक अपना बयान दर्ज कराया. समय को इस मामले में तीन बार समन भेजा गया था.
बता दें कि LGL को लेकर चल रही विवाद की जांच के संबंध में मिले समन के बाद कॉमेडियन सोमवार, 24 मार्च को नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश भी हुए थे. समय रैना ने साइबर सेल को दी गई अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान किए गए अपने कमेंट पर गहरा खेद जताया है. और स्वीकार किया कि वे हीट ऑफ द मोमेंट में कही गई थीं और जानबूझकर नहीं कही गई थीं.
रैना ने अपने बयान में कहा- ‘मैंने जो कहा उसके लिए मुझे गहरा खेद है. मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था. मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं. मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा वह गलत था.’
वहीं, रैना ने अधिकारियों को भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वह ज्यादा सतर्क रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद ने उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाला है और बताया कि इस स्थिति के कारण उनका कनाडा टूर प्लान के मुताबिक नहीं हो पाया.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पहले रैना के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया था, और जोर देकर कहा था कि वह पर्सनली पेश हों. मामले में मुंबई पुलिस के सहयोग से जांच की जा रही है.