Jackie Chan Death Hoax: सोशल मीडिया पर फिर फैली जैकी चैन की मौत की अफवाह, एक्शन सुपरस्टार के फैंस हुए चिंतित
जैकी चैन
Jackie Chan Death Hoax: हॉलीवुड और हांगकांग सिनेमा के दिग्गज एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन एक बार फिर मौत की झूठी खबरों का शिकार हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन खबरों ने सुपरस्टार के लाखों फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी थी. हालांकि, यह खबर पूरी तरह से झूठी है और वे पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
वायरल पोस्ट ने मचाई सनसनी
अफवाह फैलाने वाली पोस्ट में जैकी चैन को अस्पताल के बिस्तर पर दिखाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की गई थी, जिसने इस झूठी खबर को और बल दिया. इस पोस्ट में लिखा “आज विश्व सिनेमा के सबसे प्रिय व्यक्ति, हम सबके दिल में रहने वाले एक महान कुंग फू खिलाड़ी, मजेदार हंसी वाले व्यक्ति, जैकी चैन का निधन हो गया है.” इस वायरल पोस्ट में यह भी झूठा दावा किया गया था कि उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. इस पोस्ट पर उनके फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: अफवाह निकली धर्मेंद्र के निधन की खबर, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने दिया ‘वीरू’ का हेल्थ अपडेट
पहले भी आए डेथ होक्स
यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर जैकी चैन की मौत की खबर आई हो. पिछले कुछ सालों में, इसी तरह की झूठी खबरें बार-बार ऑनलाइन वायरल होती रही हैं, जिसके कारण एक्टर को हर बार अपने लाखों फैंस को अपने जिंदा होने का विश्वास दिलाना पड़ता था. 71 साल के जैकी चैन आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. जल्द ही वे ‘न्यू पुलिस स्टोरी 2’, ‘प्रोजेक्ट पी’ और ‘फाइव अगेंस्ट ए बुलेट’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.