एक्टर जय भानुशाली और माही विज होंगे अलग, शादी के 14 साल बाद दी तलाक की अर्जी
जय भानुशाली और माही विज
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दोनों के तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को दोनों 14 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं. लंबे समये से दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे हैं और साथ नजर नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों तलाक के पेपर्स साइन कर लिए हैं और बच्चों की कस्टडी पर भी सहमती मन गई है. इस खबर ने दोनों के फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
14 साल बाद हो रहे हैं अलग
साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे जय भानुशाली और माही विज का रिश्ता टीवी जगत में ‘मेड फॉर ईच अदर’ कपल के रूप में जाना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जय भानुशाली और माही विज का तलाक हो गया है. दोनों ने इस साल जुलाई-अगस्त में तलाक के कागज दाखिल कर दिए थे.
दोनों के बीच भरोसे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों को साथ नहीं देखा गया था. आखिरी बार दोनों को उनकी बेटी तारा के जन्मदिन पर देखा गया था. जहां वे एक-दूसरे से कटे-कटे नजर आ रह थे. सोशल मीडिया पर उनके पारिवारिक वीडियो और बेटी तारा के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग अक्सर सुर्खियों में रहती थी.
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan और Saba Azad ने बिताई रोमांटिक छुट्टियां, बेवर्ली हिल्स से कपल की Photos आईं सामने
बच्चों की कस्टडी पर बनी सहमति
जय भानुशाली और माही विज ने 2011 में शादी की थी. इस कपल की एक बेटी तारा है, जिसका जन्म IVF के जरिए हुआ था. इसके अलावा, जय और माही ने अपने हाउस हेल्पर के दो बच्चों, राजवीर और खुशी को भी गोद लिया था. तलाक की खबरों के बीच, यह भी बताया जा रहा है कि कपल ने बच्चों की कस्टडी को लेकर भी आपसी सहमति बना ली है.