डांस रियलिटी शो ‘Jhalak Dikhhla Ja 11’ की विनर बनीं मनीषा रानी, जानें वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस ने कैसे जीता देश का दिल

Jhalak Dikhhla Ja: डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की विनर मनीषा रानी के स्ट्रगल की कहानी भी काफी इमोशनल है.
Manisha-Rani-wins-Jhalak-Dikhhla-Jaa-11-1

मनीषा रानी

Jhalak Dikhhla Ja: महज 16 साल की उम्र में मनीषा अपने सपनों का पीछा करते हुए घर से भाग निकलीं और जा पहुंचीं महानगरी कोलकाता. वहां रोटी, कपड़ा और छत की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए 500 रुपये की दिहाड़ी पर बैकग्राउंड डांसर से लेकर वेट्रेस की नौकरी तक की. कई बार अपनी मेहनत और हक की कमाई तक से हाथ धोया, लेकिन हिम्मत तब भी नहीं हारी आज 12 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं आइए देखते हैं मनीषा रानी दिल से…

वो कहते हैं न कि तकदीर भी उसी का साथ देती है, जो अपना साथ खुद देते हैं. तो मनीषा की हिम्मत के आगे किस्मत ने हार मान ली. आज यह सोशल मीडिया स्टार अपने फैंस के बेशुमार प्यार की वजह से रिऐलिटी शो क्वीन बन चुकी है.  पिछले साल बिग बॉस ओटीटी-2  की सेकंड रनर अप रहीं मनीषा रानी अब सिलेब्रिटी डांस रिऐलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर बन चुकी हैं…उन्होंने डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा-11 अपने नाम करके इतिहास रच दिया है..मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारी थी..जहां अपने डांस और अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि ट्रॉफी जीत कर अपने नाम कर ली…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि मनीषा ने कोई रियालिटी शो जीता हो..इससे पहले वो टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस OTT -2 में भी नजर आ चुकी हैं. सबसे पहले BIGG BOSS OTT-2 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आते ही अपने मजेदार अंदाज से ऑडियंस का ध्यान खींच लिया था. खुद सलमान खान भी उनकी पर्सनैलिटी से इंप्रेस दिखे. मनीषा रानी को देख लोगों ने उनकी तुलना ‘बिग बॉस 16’ की अर्चना गौतम और ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से करनी शुरू कर दी थी. पूरे शो की एंटरटेनमेंट क्वीन के रूप में देखी जा रही थीं. बता दें कि टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बाद बिहार के मुंगेर की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचीं थीं.  मनीषा मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं. मां गृहिणी हैं. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. और फिर उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 11  में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री करके सबका दिल और शो दोनों जीत लिए.

 

ज़रूर पढ़ें