कान्स 2025 में चमका भारतीय सिनेमा! जाह्नवी-ईशान की ‘होमबाउंड’ ने की एंट्री

भारत के लिए 'होमबाउंड' के रूप में एक और गर्व का मौका बना है. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब Cannes Film Festival 2025 का हिस्सा बनने जा रही है.
Homebound

जाह्नवी और ईशान

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दुनिया भर के फिल्म लवर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होता. ये वही मंच है जहां ग्लैमर के साथ कला, सिनेमा और संवेदनाएं मिलती हैं. इस साल भारत के लिए ‘होमबाउंड’ के रूप में एक और गर्व का मौका बना है. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब Cannes Film Festival 2025 का हिस्सा बनने जा रही है.

किस कैटेगरी में ‘होमबाउंड’ को मिली है जगह

फिल्म ‘होमबाउंड’ को सिलेक्ट किया गया है “Un Certain Regard” सेक्शन के लिए, जो उन फिल्मों को जगह देता है जो नई सोच, अलग ट्रीटमेंट और दमदार मैसेज के साथ आती हैं. ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट की बात करें तो लीड रोल में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, और विशाल जेठवा हैं. तीनों कलाकारों की ये फिल्म अब सिर्फ एक भारतीय कहानी नहीं, बल्कि एक ग्लोबल प्रेजेंटेशन बन चुकी है. नीरज घेवान की ये पहली इंटरनेशनल सफलता नहीं है. 2015 में आई उनकी फिल्म ‘मसान’ ने Cannes में दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. अब लगभग 10 साल बाद, नीरज फिर से अपने सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जा रहे हैं.

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फिल्म ‘होमबाउंड’ के सिलेक्शन की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नीरज घेवान द्वारा निर्देशित हमारी इमोशनल स्टोरी ‘होमबाउंड’ को फेमस फेस्टिवल डे कान्स के लिए चुना गया है. यह पल भारतीय सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है.”

करण ने आगे लिखा, “मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा चाहता था कि हमारी कोई फिल्म इस वैश्विक मंच तक पहुंचे और अब हम यहां हैं. उन्होंने नीरज घेवान को “एक विजनरी” बताते हुए ये भी कहा कि वह बार-बार कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्देशक बन सकते हैं.”

किस बारे में है ‘होमबाउंड’?

फिल्म के बारे में बात करें तो इसका टाइटल “होमबाउंड” है, जो एक इमोशनल जर्नी को दर्शाता है. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जाह्नवी और ईशान जैसे कलाकारों की जोड़ी इससे पहले ‘धड़क’ में नजर आ चुकी है और अब ये जोड़ी एक दमदार फिल्म के साथ लौट रही है.

क्यों खास है Un Certain Regard में सिलेक्शन?

Un Certain Regard सेक्शन में सिलेक्ट होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस सेक्शन में वो फिल्में दिखाई जाती हैं जो नई सोच, नई स्टोरीटेलिंग और आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन को सामने लाती हैं. यानी ‘होमबाउंड’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की एक कलात्मक जीत है. जहां एक ओर ये फिल्म भारतीय टैलेंट की पहचान बन रही है, वहीं नीरज घेवान की ये यात्रा उन उभरते डायरेक्टर्स के लिए भी उम्मीद की किरण है जो आउट ऑफ द बॉक्स जाकर अपनी कहानी कहना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: पुराना मसाला, नया पाउच – साउथ की स्टाइल में हिंदी का तड़का, जब ‘ढाई किलो के हाथ’ से मिला ‘जाट’

अब अवॉर्ड पर रहेगी नजर

एक और बार भारत का सिनेमा चमका है कान्स के रेड कार्पेट पर और इस बार बारी है जाह्नवी, ईशान और नीरज घेवान की. अब देखना ये होगा कि ‘होमबाउंड’ अपने इंटरनेशनल प्रीमियर में क्या धमाल मचाती है और क्या ये फिल्म भारत के लिए कोई अवॉर्ड भी लेकर लौटती है या नहीं.

ज़रूर पढ़ें