जब जाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की दिखी थी जुगलबंदी, सबने कहा- वाह उस्ताद वाह, Video Viral
Zakir Hussain: दुनियाभर में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. अब हुसैन के मौत पर उनके प्रशंसक शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो को भी शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में सबसे अधिक जिसे शेयर किया जा रहा है वह हुसैन और तेंदुलकर का वीडियो है. जिसमें जाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर एक ही मंच पर जुगलबंदी करते दिख रहे हैं. रविवार, 15 दिसंबर से ही जाकिर हुसैन के निधन की खबरें चल रही थीं. परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई थी. मगर सोमवार, 16 दिसंबर की सुबह जाकिर की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रोस्पेक्ट PR के जॉन ब्लेइचर ने कहा कि ‘दुनिया के सबसे उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.’
इस खबर की पुष्टि होने के बाद से जाकिर हुसैन के पुराने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. जाकिर के कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो साल 2017 का है, जो कि इस वक्त चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
दो दिग्गज एक मंच पर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हुसैन ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ जुगलबंदी करते दिख रहे हैं. दोनों दिग्गज अपनी-अपनी दुनिया के महारथियों में से एक हैं. दोनों ने साल 2017 ने मुंबई के एक म्यूजिकल शो में हिस्सा लिया था. जहां दोनों का एक अलग ही रूप लोगों को देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: अब नेहरू की चिट्ठियों पर बवाल…PM म्यूजियम ने राहुल गांधी से कहा- एडविना और जेपी को लिखे खत वापस करें
इस शो में जाकिर हुसैन ने तबला बजाया था, लेकिन सचिन कोई और वाद्ययंत्र पर अपनी कलाकारी दिखाई थी. दोनों का वीडियो उस वक्त भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और आज भी. आज जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह यहीं कह रहे हैं- ‘वाह उस्ताद वाह.’
सचिन ने भी वीडियो किया था शेयर
दोनों दिगज्जों की इस जुगलबंदी का वीडियो खुद सचिन तेंदुलकर ने भी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘ये पल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.’