‘शादी के बाद भी अक्षरा सिंह से था Pawan Singh का रिश्ता…’, ज्योति सिंह का एक और खुलासा

Jyoti Singh: ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह उन्हें अबॉर्शन पिल्स खिलाया करते थे और इसलिए दोनों का कोई बच्चा नहीं था.
Pawan Singh

पवन सिंह और ज्योति सिंह

Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने पारिवारिक रिश्ते को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह रोज एक-दूसरे पर नए-नए आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. बुधवार को दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी-अपनी बातें रखीं और एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस कड़ी में 8 अक्टूबर को पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा आरोप लगाया कि शादी के बाद भी पवन का रिश्ता अक्षरा सिंह के साथ था.

ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह उन्हें अबॉर्शन पिल्स खिलाया करते थे और इसलिए दोनों का कोई बच्चा नहीं था.

अबॉर्शन पिल्स खिलाते थे पवन सिंह

दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पवन सिंह के पास एक ऑडियो मैसेज आया था. इस मैसेज में शख्स ने कहा था कि ज्योति के कई मर्दों से संबंध रहे हैं. इसके बाद पवन जी ने हमारी एक न सुनी और हमसे अलग होने का फैसला कर लिया. ज्योति ने बताया कि हम दोनों के रिश्तों में यहीं से मनमोटाव शुरू हो गया था. ज्योति से सवाल पूछा गया कि क्या कभी पवन के दूसरी महिला से संबंध होने की कोई जानकारी थी.

पवन सिंह के दूसरे रिश्तों का विरोध मैं कभी नहीं की

इस सवाल का जवाब देते हुए ज्योति ने कहा, ‘जब हमारे पिता ने हमारी शादी पवन सिंह से की, तो विदाई के समय उन्होंने एक चीज हसमे कही थी. उन्होंने कहा था कि बेटा आपकी शादी आम इंसान से नहीं बल्कि एक स्टार से हो रही है. आपको अपने जीवन में कहीं न कहीं कॉम्प्रोमाइज करके चलना होगा. तो इस चीज का ध्यान रखिएगा. आगे ज्योति ने बताया कि आप कभी भी पूछ लीजिए… पवन जी से मैंने उनको इस चीज को लेकर कभी सवाल नहीं किया है, कभी कुछ नहीं बोला है.’

ज्योति ने कहा, ‘बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो कोई पत्नी नहीं बर्दाश्त करेगी. हिंदू सनातन धर्म में भगवद गीता के बहुत मायने हैं. आप भगवद गीता सामने रखवाकर कसम खिला लीजिए, पवन सिंह के दूसरे रिश्तों का विरोध मेरी तरफ से कभी नहीं किया गया. मैंने बहुत चीजें देखी थीं. लेकिन मेरे मन में सिर्फ मेरे पिता का कहा हुआ याद आ जाता था.’

ये भी पढ़ें-‘मर्द का दर्द नहीं दिखता…’, ज्योति सिंह के आरोपों के बीच पवन सिंह हुए भावुक, कहा- अब नजदीकी मुमकिन नहीं

शादी के बाद भी अक्षरा सिंह से पवन का रहा रिश्ता

ज्योति सिंह से जब अक्षरा सिंह के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वो पवन जी के साथ पहले से काम करती आ रही हैं और उनके साथ रही हैं. जब हम दोनों की शादी हुई थी, तब शादी के कुछ टाइम बाद भी वो दोनों सांथ रहे. उन दोनों के बीच क्या रहा है, क्या नहीं..मुझे नहीं पता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं ये जरूर बोलूंगी कि एक महिला के साथ तो चीजें हुई नहीं हैं, ये कई महिलाओं की बात है. कई महिलाओं ने पवन जी पर सवाल उठाए हैं. हो सकता है, जो मैंने झेला है वो उन्होंने भी झेला होगा.’

ज़रूर पढ़ें