Karan Johar Virginity: ‘मैंने अपनी वर्जिनिटी…’, करण जौहर के सनसनीखेज खुलासे से हैरान रह गईं जान्हवी कपूर
शो में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर
Karan Johar Revelation: अमेजन प्राइम वीडियो पर काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ इन दिनों चर्चा में है. दर्शक इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं, जहां अब तक कई मशहूर सितारे अपनी जिंदगी के दिलचस्प राज खोल चुके हैं. हाल ही में शो में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान करण ने ऐसा खुलासा किया कि सभी दंग रह गए.
एक चैलेंज पर करण ने खोला जिंदगी का राज
शो के दौरान जान्हवी ने करण को चैलेंज दिया कि वे एक सच और एक झूठ बताएं. इस पर करण ने कहा, “मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी और मैं तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य के साथ इंटीमेट रिलेशन में रहा हूं.” यह सुनते ही जान्हवी की आंखें फटी की फटी रह गई, जबकि काजोल और ट्विंकल अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. करण ने तुरंत साफ किया कि दूसरी बात मजाक थी “मैं तुम्हारे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ इंटीमेट नहीं रहा, हालांकि यह ख्याल एक-दो बार दिमाग में जरूर आया था.”
इसी एपिसोड में करण ने अपने टूटे दिल का ज़िक्र भी किया और बताया कि उनकी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का एक मशहूर डायलॉग उनकी निजी भावनाओं से प्रेरित था. उन्होंने कहा कि जब प्यार में प्यार न हो, जब दर्द में यार न हो… क्यों मैं रही जब वो है किसी और की मंजिल है.
प्यार और कम्पेटिबिलिटी पर जान्हवी ने रखी अपनी बात
शो के दौरान जान्हवी से उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा की प्यार और कम्पेटिबिलिटी क्या है तो उन्होंने शादी में बेवफाई और फिजिकलज चीटिंग को लेकर अपनी बात रखी. इसी पर चर्चा करते हुए जब करण से फिजिकल चीटिंग को डील ब्रेकर के तौर पर देखने की बात कही तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा रात गई, बात गई… लेकिन करण के इस विचार से जान्हवी असहमत दिखाई दी और बोली कि ऐसा बिलकुल नहीं है.
जान्हवी ने कहा कि मैं इसे नहीं मानती हूं. ये कोई डील ब्रेकर है. ट्विंकल ने अपनी बात को ठीक करते हुए कहा कि जान्हवी बेवफाई वाले कॉन्सेप्ट को समझने के लिए छोटी है. करण ने इस पर फिर से कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिजिकल चीटिंग डील ब्रेकर है वो तो ऐसा है कि कभी-कभी ठंड लग जाती है.
होमबाउंड को ऑस्कर के लिए भेजा
करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की हालिया फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. नीरज घेवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी के लिए भेजा गया है. दिलचस्प बात यह है कि भारत में रिलीज़ के समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, जिससे करण जौहर को झटका लगा था, लेकिन अब ऑस्कर नॉमिनेशन ने उन्हें नई उम्मीद दे दी है.